10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा के लिए देश प्रथम व कांग्रेस के लिए वोट है प्रथम : जयदेव राय

कांग्रेस विधायक नेहा तिर्की के बयान पर भाजपा में आक्रोश, नया मोड़ में भाजपा ने किया कांग्रेस का पुतला दहन

बोकारो. कांग्रेस पार्टी की विधायक नेहा तिर्की के बयान पर बोकारो भाजपा ने आक्रोश जताया है. सोमवार को नया मोड़ स्थित बिरसा चौक के पास भाजपा ने कांग्रेस का पुतला दहन किया. जिलाध्यक्ष जयदेव राय ने कहा कि भाजपा के लिए देश प्रथम है, वहीं कांग्रेस के लिए वोट प्रथम है. वोट के लिए कांग्रेस की विधायक उत्तर भारतीयों की तुलना बांग्लादेशी घुसपैठियों से कर रही हैं. जिलाध्यक्ष श्री राय ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर से स्पष्ट करने कहा कि वो उत्तर भारतीय के साथ हैं या तुष्टिकरण नीति के तहत उत्तर भारतीय के विरोध व बांग्लादेशी घुसपैठियों को समर्थन करने वालों के साथ.

श्री राय ने कहा कि झारखंड में चुनाव जीतने के बाद से कांग्रेस-झामुमो सरकार तुष्टिकरण नीति के तहत वोटबैंक के नाम पर खेल रही है. राज्य की अस्मिता, धर्म, संस्कृति, परंपरा व संपदा के साथ खिलवाड़ हो रहा है. संथाल परगना का बंगाल से सटे क्षेत्र की डेमोग्राफी बदल रही है. आदिवासियों की जमीन जायदाद पर कब्जा किया जा रहा है. वक्ताओं ने कहा कि पिछले दिनों झारखंड उच्च न्यायालय ने हालत पर चिंता जताते हुए संथाल परगना के बदलती डेमोग्राफी को रोकने के लिए कार्य योजना बनाकर काम करने व हाई कोर्ट को इसकी रिपोर्ट देने की बात कही थी. कार्यक्रम का संचालन को-ऑपरेटिव मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह ने किया.

ये थे मौजूद :

मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष कमलेश राय, दिलीप श्रीवास्तव, लीला देवी, जिला महामंत्री संजय त्यागी, इंद्र कुमार झा, माथुर मंडल, विनय किशोर, मनोज सिंह, पन्ना लाल कांदू, बैधनाथ प्रसाद, अनिल सिंह, प्रकाश चटर्जी, राजू गुप्ता, विष्णु प्रसाद, राजेश घोषाल, नीरज कुमार, मनीष पांडेय, जितेंद्र साव, सरदार देजपाल सिंह, विशाल गौतम, संजय प्रसाद, ललन शर्मा, बुद्धेश्वर घोषाल, उषा कुमारी, मंजू सिंह, प्रभावती देवी, मीरा देवी,रेखा देवी,पुनम देवी, संगीता देवी, कवित देवी व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें