Bokaro News : तेनुघाट न्यायालय ने डिग्रीधारी को दिलाया जमीन पर दखल

Bokaro News : 14 वर्ष से चल रहा था ढोरी की 42 डिसमिल जमीन को लेकर विवाद

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2025 12:56 AM

Bokaro News : बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत राम रतन हाई स्कूल ढोरी के समीप 14 वर्ष से चल रहे 42 डिसमिल की एक जमीन विवाद में तेनुघाट न्यायालय के फैसला आने पर बुधवार को सिविल कोर्ट ने डिग्रीधारी बैजनाथ महतो को उनकी जमीन पर दखल दिहानी दिलायी. तेनुघाट न्यायालय में केस संख्या-33/2010 हरिशंकर याग्निक द्वारा अपने बड़े पुत्र पद्मा शंकर याग्निक को बेदखल करने का मामला चल रहा था. इस केस में पिता हरिशंकर याग्निक के पक्ष में फैसला आया. हरिशंकर के बड़े पुत्र पद्मा शंकर याग्निक के केस हारने के बाद उसने जिला न्यायालय बोकारो में अपील केस संख्या-01/2013 दायर किया था. इसमें न्यायालय द्वारा वर्ष 2024 में अपील खारिज कर दिया गया है. उसी बीच दखल दिहानी केस संख्या-04/2019 हरिशंकर याग्निक के दूसरे पुत्र संजय कुमार याग्निक व पुत्री दमयंती तिवारी तथा पावर ऑफ अटॉर्नी द्वारा दिये गये बैजनाथ महतो ने तेनुघाट न्यायालय में दायर किया, जो न्यायालय द्वारा फैसला बैजनाथ महतो के पक्ष आया. तेनुघाट न्यायालय द्वारा नाजीर सहित उनके सहयोगी एवं बेरमो थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह, महिला थाना दलबल आकर दखल कब्जा झंडा अमीन द्वारा मापी कर दिया गया. मौके पर प्रथम पक्ष बैजनाथ महतो, द्वितीय पक्ष मीना याग्निक के प्रतिनिधि मो इबरार आलम, चिंतामणि महतो, मौजीलाल महतो, मोहन महतो, रामनाथ राम, जगरनाथ राम, अर्जुन महतो, चेतलाल महतो, नेपाल महतो, चंद्रिका महतो, खेमलाल महतो, राजेंद्र महतो, केवल महतो, ब्रजेश महतो, दीपक कुमार महतो, धनु महतो, प्रदीप महतो, बीरन लोहार, अमीन उमेश महतो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version