BOKARO NEWS : भाकपा माओवादियों ने की पोस्टरिंग, चुनाव बहिष्कार की अपील
BOKARO NEWS : डुमरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पेंक नारायणपुर थाना के पलामू और नावाडीह थाना क्षेत्र के सारुबेड़ा के बीच चुनाव बहिष्कार को लेकर भाकपा माओवादियों ने शुक्रवार की रात पोस्टरबाजी की.
बोकारो थर्मल. डुमरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पेंक नारायणपुर थाना के पलामू और नावाडीह थाना क्षेत्र के सारुबेड़ा के बीच चुनाव बहिष्कार को लेकर भाकपा माओवादियों ने शुक्रवार की रात पोस्टरबाजी की. सड़क किनारे पत्थरों से दबा कर पोस्टरों को रख दिया गया. इसमें लिखा है कि वोट क्यों, जल, जंगल, जमीन से बेदखल करने के लिए, वोट बहिष्कार करें, राजनीतिक संयुक्त मोर्चा आरपीसी बनाने के लक्ष्य से मजदूर किसान तथा तमाम प्रगतिशील उत्पीडि़त मेहनतकश जनता एक हों, चुनाव बहिष्कार करें. किसान विरोधी, मजदूर विरोधी श्रम कानून बनाने वाली फांसीवादी भाजपा को पहचानो, वोट मांगने आये तो मार भगाओ. क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार की शाम को बाइक से दो लोग आये थे और जगह-जगह पत्थरों से पोस्टरों को दबा कर चले गये. मालूम हो कि डुमरी विधानसभा सीट के लिए 20 नवंबर को मतदान होना है. शनिवार से ऊपरघाट के सभी केंद्रों सहित क्लस्टरों में केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है