ललपनिया.
भाकपा माले की बैठक प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में रविवार को साड़म में हुई. राज्य सचिव मंडल सदस्य भुनेश्वर केवट ने कहा कि पार्टी राज्य की 25 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसमें गोमिया भी है. इसी के तहत संगठन को मजबूत करने का अभियान चलाया जा रहा है. साड़म पश्चिमी मुखिया शोभा देवी ने कहा कि आये दिन महिलाओं व छात्राओं के साथ के दुष्कर्म और हत्या जैसी शर्मनाक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. कोलकाता की घटना निंदनीय है. दोषियों को फांसी दी जाये. सरकार से मांग है कि महिलाओं व छात्राओं की सुरक्षा की गारंटी दे. प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि इस बार गोमिया सीट से चुनाव दमखम से जनता के सहयोग से लड़ा जायेगा. गोमिया विधानसभा क्षेत्र में उद्योग-धंधों के होने के बावजूद यहां के लोग रोजगार के लिए पलायन कर रहे हैं. विस्थापन भी बड़ी समस्या है. इन मुद्दों को लेकर लड़ाई तेज की जायेगी. बैठक में जय मंगल प्रसाद, चोवालाल प्रजापति, धीरज कुमार पासवान, भोला सिंह, तारा देवी, सोलिता देवी, होलिका देवी, सीता देवी, सुनीता देवी, सोनी देवी, सकीना खातून, चंचला देवी, शकुंतला देवी, संगीता देवी, जलेश्वरी देवी, बबीता देवी, गीता देवी, सविता देवी आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है