BOKARO NEWS : जिला की चार सीटों में इंडिया गठबंधन को समर्थन करेगी माकपा
BOKARO NEWS : माकपा ने बोकारो जिला की गोमिया, डुमरी, चंदनकियारी व बोकारो सीट पर इंडिया गठबंधन को समर्थन देने की घाेषणा की है.
गोमिया. स्वांग स्थित पार्टी कार्यालय में माकपा की ओर से शनिवार को पत्रकार सम्मेलन कर कहा गया कि राज्य कमेटी ने भाजपा-आजसू गठबंधन के प्रत्याशियों को पराजित करने का निर्णय लिया है. राज्य सचिव मंडल सदस्य रामचंद्र ठाकुर ने कहा कि जिला कमेटी ने यह तय किया है कि गोमिया विधानसभा में झामुमो के योगेंद्र प्रसाद महतो, डुमरी में झामुमो की बेबी देवी, चंदनकियारी में झामुमो के उमाकांत रजक, बोकारो में कांग्रेस की श्वेता सिंह और बेरमो में आजाद समाज पार्टी के मंजूर आलम को अपना समर्थन देगी. कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा देश में सार्वजनिक संपदा और सरकारी खजाना पूंजीपतियों को सौंपी जा रही है. मजदूरों व किसानों के अधिकारों पर हमला कर रही है. झारखंड विधानसभा चुनाव में जीत के लिए बांग्लादेशी घुसपैठियों के नाम पर सांप्रदायिक और विभाजनकारी उन्माद फैला रहे हैं. मौके पर जिला सचिव भागीरथ शर्मा, जिला सचिव मंडल सदस्य प्रदीप कुमार विश्वास, श्याम सुंदर महतो, जिला कमेटी सदस्य राकेश कुमार, विनय महतो, प्रखंड सचिव विनय स्वर्णकार सहित लखन महतो, घनश्याम महतो, गौतम पांडे, सहदेव महतो, पूरण मांझी, अजय कुमार, हरिचरण सिंह, भोला स्वर्णकार, राजेंद्र प्रजापति, घनश्याम महतो, केशु कुमार, शंकर यादव, तिलक सिंह, मनोज कुमार आदि उपस्थित थे. बोकारो थर्मल. माकपा के जिला सचिव भागीरथ शर्मा ने राजाबाजार स्थित चुनाव कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बेरमो में पार्टी ने बेरमो में आजाद समाज पार्टी के उम्मीदवार मंजूर आलम को समर्थन देने का निर्णय लिया है. मौके पर विजय भोई,अख्तर खान,रे णु दास, प्रत्याशी मंजूर आलम, कैलाश महतो, फुसरो भीम आर्मी के नकुल रविदास आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है