24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एकता रैली को लेकर भाकपा माले और मासस की बैठक

एकता रैली को लेकर भाकपा माले और मासस की बैठक

ललपनिया. मासस का भाकपा माले में विलय के अवसर पर नौ सितंबर को भाकपा माले और मासस की एकता रैली धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में होगी. रैली की तैयारी को लेकर दोनों दलों की संयुक्त बैठक मंगलवार को साड़म पंचायत भवन में हुई. अध्यक्षता मुखिया शोभा देवी ने व संचालन सुरेंद्र यादव ने किया. माले नेता भुवनेश्वर केवट ने कहा कि एकता रैली मजदूर किसानों की दावेदारी को मजबूत करेगी. दल-बदल और खरीद-फरोख्त की राजनीति के लिए झारखंड बदनाम रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन समेत आदिवासी नेताओं का भाजपा में जाना झारखंड और आदिवासी जनता की भावना के खिलाफ है. माले नेता बालेश्वर गोप ने कहा कि एकता रैली आने वाले दिनों में बड़ी एकता की पृष्ठभूमि तय करेगी. मासस नेता संतोष कुमार आस ने कहा कि देश में गुमराह और विश्वासघात की राजनीति की जा रही है. आर्थिक विषमता के दौर में विकास की बात बेमानी है. बढ़ता जन आक्रोश सत्ता से पूंजीपतियों की सरकार को बेदखल करेगी. सुरेंद्र यादव ने कहा कि गैर भाजपा सरकारों को परेशान किया जा रहा है. शोभा देवी ने कहा कि मंईयां सम्मान योजना से विपक्षी दल परेशान है. बैठक में उमेश राम, मैमून खातून, भोला सिंह, परिमल कुमार दे, राजू रजक, मनोवर राय, देवेंद्र राम, अब्दुल सत्तार, इकबाल राय, तारा देवी, संजू देवी, रीना देवी, हलीमून खातून, शकुंतला देवी, संगीता देवी, सरिता देवी आदि उपस्थित थे.

दुगदा.

भाकपा माले व मासस की चंद्रपुरा प्रखंड कमेटी के कार्यकर्ताओं की बैठक दुगदा कोल वाशरी के सामुदायिक भवन प्रांगण में हुई. अध्यक्षता मोहम्मद सईद और संचालन ठाकुर प्रसाद महतो व सुंदर केवट ने किया. मासस के प्रदेश महासचिव हलधर महतो ने कहा कि मासस और भाकपा माले की एकता रैली धनबाद में नौ सितंबर में होगी. यह देश और राज्य की राजनीति के बदलाव की नया अध्याय लिखेगी. जनपक्षीय राजनीति व राजनीतिक मूल्यों की प्रतिमूर्ति एके राय व महेंद्र सिंह रहे हैं. आने वाला समय वाम मोर्चा का होगा. तमाम कम्युनिस्ट दलों को एक मंच पर लाने की पहल की जायेगी. देश को बचाने के लिए यह जरूरी है. मासस के अंगेश कुमार सिंह, भुवनेश्वर केवट, भाकपा माले के देवदीप सिंह दिवाकर, जेएन सिंह, मो हैदर अंसारी, लोकनाथ सिंह, अर्जुन महतो, राहुल केवट, उर्मिला देवी, वकील अंसारी आदि ने भी संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें