24.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: CPI का ‘गांव की ओर चलो’ अभियान 1 फरवरी से बोकारो के गोमिया से होगा शुरू

बोकारो के गोमिया से आगामी एक फरवरी, 2023 से CIP का 'गांव की ओर चलो' अभियान की शुरुआत हो रही है. इसके तहत हर एक ग्रामीणों को जोड़ने की कवायद है. साथ ही कई मांगों को पूरा करने की मांग की जाएगी. इसको लेकर तैयारी शुरू हो गयी है.

ललपनिया (बोकारो), नागेश्वर : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (Communist Party of India- CPI) की ओर से बोकारो जिला में एक फरवरी, 2023 से ‘गांव की ओर चलो’ अभियान की शुरुआत हो रही है. तेनुघाट स्थित विस्थापित संघर्ष मोर्चा के कार्यालय में दिवाकर महतो की अध्यक्षता में हुई बैठक में इसका ऐलान किया गया. इस अभियान के पहले चरण की शुरुआत गोमिया प्रखंड से होगी, जो पेटरवार, कसमार, जरीडीह, बेरमो होते हुए नावाडीह और अंत में चंद्रपुरा में किया जाएगा. दूसरे चरण की शुरुआत बालीडीह से होगी जो चास होते हुए चंदनक्यारी में समाप्त होगी.

पार्टी नेताओं ने बतायी अपनी मांग

इस संबंध में पार्टी नेता इफ्तेखार महमूद ने बताया कि छात्र-छात्राओं के इच्छा के अनुसार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का संपूर्ण व्यवस्था सरकार द्वारा किए जाने, सारे पदों पर तुरंत बहाली, गैरमजरुआ जमीन का बंद लगान वसूली चालू करने, वन अधिकार कानून के अंतर्गत वर्षों से लंबित दावों का निष्पादन करने, खेती में लगने वाले मजदूरों का मनरेगा से मजदूरी भुगतान करने, पीडीएस, डीलर, जलसहिया, स्वास्थ्य सहिया, कृषि मित्र, श्रमिक मित्र, स्कूल की रसोईया आदि को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि या मानदेय का निर्धारण कुशल मजदूरों के लिए निर्धारित न्यूनतम मजदूरी के बराबर करने तथा सरकार द्वारा घोषित प्रत्येक घरेलू बिजली कनेक्शन पर एक सौ यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा का लाभ सभी उपभोक्ताओं को सुनिश्चित करें एवं धान क्रय में किसानों को खखरी- गीला धान के नाम पर तंग करना बंद करने एवं खरीदारी का नगद भुगतान करने आदि मांगों को लेकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

Also Read: परमवीर अल्बर्ट एक्का के नाम पर हुआ अंडमान निकोबार का एक द्वीप, पीएम मोदी ने की घोषणा

इस अभियान का नेतृत्व ये पार्टी नेता करेंगे

इस अभियान का नेतृत्व पार्टी के जिला सचिव पंचानन महतो, वरिष्ठ नेता एवं झारखंड आंदोलनकारी इफ्तेखार महमूद, ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आफताब आलम, वरिष्ठ श्रमिक नेता चंद्रशेखर झा के अलावे शाहजहां, समीर कुमार हलधर, महेंद्र मुंडा, निजामुद्दीन, गणेश महतो, जवाहर यादव, सोमवार मांझी अनवर रफी, देवानंद प्रजापति, मौजी लाल महतो, उमा चरण रजवार, सत्येंद्र कुमार, आई डी सिंह, नेजाम अंसारी शाने रजा, राजेश नायक, खुर्शीद आलम मुख्य रूप से करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें