22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेकॉन व सीसीएल की टीम ने किया बंद सीपीपी का निरीक्षण

सीसीएल व कंपनी के बीच न्यायालय में चल रहा है मामला

सीसीएल व कंपनी के बीच न्यायालय में चल रहा है मामला प्लांट का सर्वे के बाद मेकॉन न्यायालय को सौंपेगी रिपोर्ट कथारा. मेकॉन लिमिटेड व सीसीएल मुख्यालय, रांची की टीम ने गुरुवार को कथारा में बंद कैप्टिव पावर प्लांट (सीपीपी) का निरीक्षण किया. टीम में सीसीएल मुख्यालय लीगल विभाग के अंकित सिंह चौहान, इम्पेरियल कंपनी के डायरेक्टर नवल किशोर, मेकॉन के एजीएम संदीप कुमार, प्रबंधक मुकेश कुमार सिंह आदि शामिल थे. टीम सबसे पहले कथारा जीएम कार्यालय पहुंची. एसओ ईएण्डएम बिपिन कुमार को लेकर टीम सीपीपी प्लांट पहुंची. प्लांट के मेन गेट का ताला खोलवा कर सभी सेक्शन व ऊपरी तल्ले का मुआयना किया. वीडियोग्राफी करायी. सीसीएल मुख्यालय रांची से आये ईएण्डएम विभाग के सीनियर मैनेजर अरुण पंजियार ने बताया कि सीपीपी प्लांट को चलाने के लिए इम्पेरियल कंपनी को लीज पर दिया गया था. उक्त कंपनी द्वारा प्लांट नहीं चलाने पर सीसीएल ने इसे टर्मिनेट कर दिया है. दिल्ली के न्यायालय में कंपनी और सीसीएल के बीच मामला चल रहा है. मेकॉन की टीम को प्लांट के निरीक्षण के लिए भेजा गया है. मेकॉन कंपनी रिपोर्ट न्यायालय को देगी. इसके बाद आगे का फैसला लिया जायेगा. मौके पर सीसीएल के स्थानीय सुरक्षा पदाधिकारी एसके गुप्ता, महेंद्र कुमार विश्वकर्मा, कथारा ओपी प्रभारी जितेश कुमार आदि थे. इधर, इम्पेरियल कंपनी के उप निदेशक रंजन कुमार ने बताया कि प्रारंभ से प्लांट ठीक से चल रहा था, लेकिन तकनीकी कारणों से कंपनी को अधिक नुकसान हो रहा था. वर्ष 2018 से प्लांट को बंद करना पड़ा. सीसीएल व कंपनी के बीच न्यायालय में मामला चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें