Loading election data...

भ्रष्टाचार पर नकेल व सुशासन है मोदी की गारंटी : अमर बाउरी

नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने भाजपा के संकल्प पत्र पर की प्रेस वार्ता

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2024 11:29 PM

बोकारो. वर्ष 2014 से केंद्र में रही भाजपा सरकार ने देश के विकास का रोडमैप बना दिया है. धारा 370, 35 ए व राम मंदिर का वादा पूरा किया गया है. इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में भारत विश्व के अग्रणी पायदान में खड़ा है. विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था भी बन गया है. जब अन्य दल चुनाव के पहले घोषणा पत्र जारी करते हैं, वहीं भाजपा संकल्प के साथ उतरती है. संकल्प देश व देशवासियों के चहुंमुखी विकास का. उक्त बातें झारखंड के नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कही. श्री बाउरी सोमवार को सेक्टर 01 स्थित एक निजी होटल में पत्रकारों से बात कर रहे थे. श्री बाउरी ने कहा कि विरासत से लेकर विकास, भ्रष्टाचार पर नकेल समेत कई गारंटी संकल्प पत्र में दी गयी है. मोदी की गारंटी मतलब गारंटी पूरी होने की गारंटी है. श्री बाउरी ने कहा कि संकल्प पत्र ना सिर्फ भविष्य की कार्ययोजना है, बल्कि 2014-2024 तक के काम का हिसाब भी इसमें दिया गया है. भारत की संस्कृति के प्रदर्शन और योग, आयुर्वेद, भारतीय भाषाओं व शास्त्रीय संगीत के प्रशिक्षण के लिए विश्वस्तर पर तिरुवल्लुवर सांस्कृतिक केंद्र बनेगा. सभी प्रमुख देशों में प्रमाणित पाठ्यक्रम के लिए योग व आयुर्वेद संस्थाओं को सुविधा दी जायेगी. श्री बाउरी ने कहा कि भारत से अवैध रूप से ले जायी गयीं भारतीय मूर्ति व कलाकृति को वापस भारत लाया जायेगा. विश्व की सबसे पुरानी भाषा तमिल को बढ़ावा मिलेगा. नेता प्रतिपक्ष श्री बाउरी ने कहा कि संकल्प पत्र में गरीब कल्याण व उत्थान की बात कही गयी है. क्वांटिटी व क्वालिटी पर फोकस किया गया है.

इंडी गठबंधन हताश, सभी सीटों पर उम्मीदवार नहीं कर पा रही घोषित :

एक सवाल के जवाब में श्री बाउरी ने कहा कि झारखंड में इंडी गठबंधन इतनी हताश है कि सभी सीट पर उम्मीदवार भी घोषित नहीं कर पा रही है. वहीं सरयू राय के मसले पर उन्होंने कहा कि चुनाव में जनता सर्वमान्य है. कोई भी चुनाव लड़ सकता है. धनबाद प्रत्याशी पर दर्ज मुकदमा पर उन्होंने कहा कि मजदूर संघर्ष के दौरान प्रबंधन केस दायर करता ही है. मौके पर धनबाद लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी ढुलू महतो, जिलाध्यक्ष जयदेव राय, बोकारो विस के सह संयोजक वीरभद्र प्रसाद, जिला उपाध्यक्ष मुकेश राय, जिला मीडिया प्रभारी विनय आनंद, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुमार अमित, सचिन सिंह समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version