10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News : ब्लास्टिंग से घरों में आयी दरारें, ग्रामीणों ने रोकी ट्रांसपोर्टिंग

Bokaro News : कुरपनिया बस्ती के ग्रामीणों ने शुक्रवार की सुबह कुरपनिया-बोकारो थर्मल मुख्य मार्ग में कोयला व छाई की ट्रांसपोर्टिंग रोक दी.

गांधीनगर. कुरपनिया बस्ती के ग्रामीणों ने शुक्रवार की सुबह कुरपनिया-बोकारो थर्मल मुख्य मार्ग में कोयला व छाई की ट्रांसपोर्टिंग रोक दी. पंचायत समिति सदस्य नारायण महतो व वार्ड सदस्य मालती देवी ने कहा कि सीसीएल बीएंडके एरिया की खासमहल कोनार परियोजना की जा रही ब्लास्टिंग के कारण बस्ती के 30-40 घरों में दरारें पड़ गयी हैं. 14 दिसंबर को मालती देवी के घर की छत का प्लास्टर का एक बड़ा हिस्सा अचानक गिर गया. संयोगवश उस समय कमरे में कोई नहीं था. लेकिन कमरे में रखे कूलर, पलंग सहित कई सामान क्षतिग्रस्त हो गये. सीसीएल प्रबंधन से क्षतिग्रस्त घरों की मरम्मत कराने और विस्थापितों को सुविधाएं मुहैया कराने की मांग की गयी. लेकिन प्रबंधन कोई कदम नहीं उठा रहा है. सीसीएल द्वारा हमलोगों की जमीन अधिग्रहित कर लिये जाने के कारण अबुआ आवास योजना का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है. मौके पर पहुंचे जिप सदस्य टीनू सिंह ने कहा कि ग्रामीणों की मांगों पर प्रबंधन को गंभीरतापूर्वक पहल करनी चाहिए. बाद में सीसीएल अधिकारी एबी सिंह, सेल अधिकारी बीसी शुक्ला, गांधीनगर थाना के अधिकारी पहुंचे और जिप सदस्य की उपस्थिति में ग्रामीणों के साथ वार्ता हुई. प्रबंधन की ओर से ग्रामीणों की मांगों पर सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया गया. इसके बाद ग्रामीण माने. मौके पर कौशल्या देवी, मालती देवी, फुलवा देवी, रुणा देवी, सोनिया देवी, बाली देवी, फुलमतिया देवी, गीता देवी, कुसमी देवी, मधु देवी, पिंकी देवी, करुणा देवी, सुरजी देवी, बाली देवी, सीमा देवी, केमिया देवी सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे.

सुविधाओं के साथ एक स्थान पर शिफ्ट करने की मांग

बेरमो दक्षिणी पंचायत सचिवालय में शुक्रवार को बोकारो कोलियरी चार नंबर शिफ्टिंग एरिया के लोगों तथा विभिन्न श्रमिक संगठनों व दलों के प्रतिनिधियों की बैठक मुखिया पुष्पा देवी के अध्यक्षता में हुई. वक्ताओं ने कि सीसीएल प्रबंधन द्वारा बोकारो कोलियरी की डीडी माइंस के विस्तार को लेकर चार नंबर क्षेत्र में रहने वाले लोगों को हटाने का आदेश दिया गया है. हम लोग यहां वर्षों से रहते आ रहे हैं. यहां रहने वाले अधिकतर लोग गरीब हैं. प्रबंधन सभी लोगों को एक साथ एक स्थान पर बुनियादी सुविधाओं के साथ बसाये तो हमलोग यहां से हटने के लिए तैयार हैं. ऐसा होने से पंचायत का भी अस्तित्व बचा रहेगा. शिफ्टिंग के एवज में सहायता के तौर पर दी जा रही राशि में बढ़ोतरी होनी चाहिए. लोगों ने कहा कि बेरमो रेलवे गेट के समीप कोयला निकासी के बाद खाली पड़े स्थान में हमलोगों को बसाया जाये. जनप्रतिनिधियों ने कहा कि आम सहमति से संयुक्त मांग पत्र तैयार कर प्रबंधन को सौंपा जायेगा. मौके पर जिप सदस्य टीनू सिंह, श्रमिक प्रतिनिधि श्यामल कुमार सरकार, सुबोध सिंह पवार, आफताब आलम खान, विजय कुमार भोई, किशोरी शर्मा, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष छेदी नोनिया, सनत कुमार, सुनील कुमार शर्मा, गजेंद्र शर्मा, अविनाश सिन्हा, वरुण कुमार, रोशन सिंह, अभय बारिक, मुकेश सेनापति, अमृत लाल सेनापति, कुलेश्वर राय, प्रमोद कुमार, विशाल कुमार, पुष्पा देवी, दीप्ति राय, भारती सेनापति, अर्चना देवी, अर्जुन सिन्हा, विकास कुमार, बजरंगी, अनिल कुमार, दिलीप कुमार, सरस्वती देवी, काजल कुमारी, घनश्याम बागरा, भीम सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें