23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: झारखंड के बोकारो में नया मोड़ पर पिस्टल मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

Jharkhand News: 18 जनवरी को बोकारो के नया मोड़ पर चाय पीने के दौरान राज नंदन सिंह नामक युवक को पिस्टल के बल पर मारपीट किए जाने का मामला सिटी पुलिस के संज्ञान में आया था. इस मामले में सिटी पुलिस में पिता-पुत्र समेत चार लोगों को लोडेड देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया था.

Jharkhand News: झारखंड के बोकारो जिले के सिटी थाना क्षेत्र के नया मोड़ स्थित रेलवे बुकिंग काउंटर के पास ट्रांसफार्मर के नीचे एक पिस्टल जमीन में गिरे होने की सूचना पर सिटी थाना मौके पर पहुंची. पुलिस में पिस्टल जब्त कर लिया है. पिस्टल मिलने की घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. सिटी पुलिस पिस्टल को जब्त कर थाने ले आई है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

आपको बता दें कि 18 जनवरी को बोकारो के नया मोड़ पर चाय पीने के दौरान राज नंदन सिंह नामक युवक को पिस्टल के बल पर मारपीट किए जाने का मामला सिटी पुलिस के संज्ञान में आया था. इस मामले में सिटी पुलिस में पिता-पुत्र समेत चार लोगों को लोडेड देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के दौरान इन लोगों के पास से पिस्टल बरामद नहीं हुआ था. यह अनुमान लगाया जा रहा है कि मारपीट के बाद पुलिस के पहुंचने की सूचना पर इन लोगों के द्वारा पिस्टल को फेंक दिया गया था. आज पुलिस ने लोगों की सूचना पर इसे बरामद किया है.

Also Read: झारखंड के धनबाद में तेज रफ्तार कार ट्रक से टकरायी, हजारीबाग के खस्सी व्यवसायी समेत 2 लोगों की मौत

हालांकि इस मामले में पिता-पुत्र समेत चार लोगों को सिटी पुलिस ने कल बुधवार को ही जेल भेज दिया था. स्थानीय लोगों ने ट्रैफिक पोस्ट में खड़े जवानों को सूचना दी कि ट्रांसफार्मर के पास एक पिस्टल पड़ा हुआ है. ट्रैफिक पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और और इसकी सूचना सिटी पुलिस को दी. जिस तरह से नया मोड़ पर पिस्टल के बल पर मारपीट की घटना सामने आई है और पिस्टल भी बरामद हुआ है. ऐसे में पुलिस के लिए एक चुनौती है कि कैसे अपराधियों के जमावड़े को यहां रोका जाए.

Also Read: बंगाल से आ रही नाव झारखंड के साहिबगंज में गंगा में डूबने से बची, नाविक की सूझबूझ से बाल-बाल बचे यात्री

रिपोर्ट: मुकेश झा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें