बोकारो में दो भैंसों की मौत को लेकर पत्थरबाजी, पुलिसकर्मी समेत एक दर्जन लोग घायल

झारखंड के बोकारो जिले में दो भैंसों की मौत को लेकर दो पक्षों में जमकर पत्थरबाजी हुई है. इसमें पुलिसकर्मी समेत एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं.

By Guru Swarup Mishra | June 17, 2024 7:18 PM

बोकारो, मुकेश झा: बोकारो के सिटी थाना क्षेत्र के विकास नगर भर्रा पुल के पास दो भैंसों की मौत को लेकर सोमवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. पत्थरबाजी में पुलिसकर्मी समेत एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं. खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान उन पर भी पत्थरबाजी की गयी. इसमें कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं. स्थिति नियंत्रण के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े. बड़ी संख्या में पुलिस मौजूद है.

अवैध कनेक्शन के कारण दो भैंसों की हो गयी है मौत


जानकारी के अनुसार बोकारो में अवैध बिजली कनेक्शन के कारण दो भैंसों की मौत हो गयी है. इससे नाराज लोगों ने दूसरे पक्ष को इसकी जानकारी दी. इस दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी और स्थिति मारपीट तक पहुंच गयी. इतना ही नहीं पत्थरबाजी भी की गयी. इससे दोनों पक्षों के एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं. इनमें कुछ पुलिसकर्मी भी शामिल हैं.

Also Read: शव लेकर पहुंची एंबुलेंस, ग्रामीणों ने बनाया बंधक

धारदार हथियारों से भी एक दूसरे पर किया वार


दो भैंसों की मौत को लेकर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. पत्थरबाजी के साथ-साथ धारदार हथियारों से भी लोगों ने एक दूसरे पर वार किया. भर्रा पुल के पास की ये घटना है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आक्रोशित लोगों ने उन पर भी हमला बोल दिया. इसमें कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. गांव में पुलिस कैंप कर रही है.

भैंसों की मौत के बाद बढ़ा विवाद, स्थिति काबू करने में जुटी पुलिस


सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने कहा कि दो भैंसों की मौत के बाद दोनों तरफ से विवाद उत्पन्न हुआ. इस कारण पत्थरबाजी हुई है. पुलिस स्थिति को नियंत्रण करने में जुटी है.

Also Read: बोकारो का फुसरो बाजार: कारोबारियों की कमाई पहले जैसी नहीं, अपराधी मांग रहे कमीशन, सुरक्षा की लगा रहे गुहार

Also Read: फुसरो गोलीकांड : फुसरो बाजार से तीन-चार लोगों को लिया गया हिरासत में

Also Read: बोकारो में रेलवे कर्मी के आवास से 15 लाख के गहने और हजारों नगद रुपये की चोरी, पुलिस ने दर्ज किया मामला

Also Read: धनबाद के बाद फुसरो काे लगी अपराधियाें की नजर

Next Article

Exit mobile version