बोकारो के पेंक-नारायणपुर में वार्ड सदस्य की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, एक हिरासत में, तीन बार से चुनाव जीत रहे थे नजरूल अंसारी
झारखंड के बोकारो जिले के पेंक-नारायणपुर में वार्ड सदस्य नजरूल अंसारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी है. इस मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है. वे तीन बार से चुनाव जीत रहे थे.
ऊपरघाट (बोकारो): झारखंड के बोकारो जिले के उग्रवाद प्रभावित पेंक-नारायणपुर थाना क्षेत्र के ऊपरघाट की पेंक पंचायत के बोरवापानी जंगल से वार्ड सदस्य नजरूल अंसारी का शव बरामद किया गया. 46 वर्षीय नजरूल अंसारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. उनका शव बोरवापानी स्थित उनके घर से लगभग एक किमी दूर महुआ पेड़ की नीचे पड़ा मिला. सिर बुरी तरह कुचला हुआ था. प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि वार्ड सदस्य की हत्या कर शव जंगल में फेंक दिया गया. शव के पास ही उनकी बाइक खड़ी मिली.
महिला चुनने गयी महिलाओं ने देखा शव
पुलिस के अनुसार शुक्रवार की अलसुबह महुआ चुनने गयी महिलाओं ने वार्ड सदस्य की लाश देखी. महिलाओं ने गांववालों को मामले की जानकारी दी. सूचना मिलने पर पेंक-नारायणपुर थाना प्रभारी अनिल लिंडा दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव का पंचनामा बना पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने छानबीन के क्रम में एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया है. नजरूल अंसारी मौत मामले के उद्भेदन के लिए एक विशेष टीम गठित की गयी है.
ALSO READ: गोड्डा में युवक की हत्या, शव पर पेट्रोल छिड़क कर जलाया, घटना के विरोध में लोगों ने किया रोड जाम
अगले माह होना था छोटी बेटी का निकाह
वार्ड सदस्य नजरूल अंसारी की पत्थर से कूचकर हत्या किए जाने की आशंका समेत अन्य बिंदुओं को ध्यान में रखकर पुलिस जांच कर रही है. इनका शव जंगल से बरामद किया गया. खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली. बताया जा रहा है कि वार्ड सदस्य नजरूल अंसारी के परिवार में पत्नी, दो पुत्री फरीजा खातून, अमीषा खातून व पुत्र युजेफा हैं. अगले माह छोटी बेटी अमीषा खातून का निकाह होना है. नजरूल लगातार तीन बार से चुनाव जीत रहे थे. वह एक बार निर्विरोध और दो बार वोटिंग से चुनाव जीते. थाना प्रभारी अनिल लिंडा ने कहा कि परिजनों ने लिखित आवेदन दिया है, जिसमें दुर्घटना की आशंका जतायी है. एफआइआर दर्ज कर ली गयी है. मामले की निष्पक्ष जांच की जायेगी. हर एंगल से छानबीन की जा रही है.
ALSO READ: झारखंड : चार दिनों से लापता बच्चे का शव पड़ोसी के सेप्टिक टंकी से बरामद, हत्या की आशंका