जेवरों की छिनतई व खरीद-बिक्री करनेवाले दो अपराधी गिरफ्तार
बोकारो, धनबाद, आसनसोल, दुर्गापुर और पुरुलिया की कई घटनाओं में थे शामिल
बोकारो. बोकारो पुलिस ने राह चलते आभूषणों की छिनतई और खरीद-बिक्री में शामिल दो अपराधियों को बुधवार की रात गिरफ्तार किया. ये बोकारो, धनबाद के अलावा प. बंगाल के आसनसोल, दुर्गापुर एवं पुरुलिया में घटित कई लूट कांडों के आरोपी हैं. अपराधियों में इंसाफ अली उर्फ पिटला (32 वर्ष) व संजय स्वर्णकार (45 वर्ष) शामिल हैं. दाेनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. एसपी पूज्य प्रकाश ने गुरुवार को कैंप दो स्थित कार्यालय में पत्रकारों को बताया कि इंसाफ अंसारी उर्फ पिटला के पास से देसी कट्टा, एक आठ एमएम का जिंदा कारतूस, लूटी गयी बिना नंबर प्लेट की एक बाइक, एक मोबाइल व संजय स्वर्णकार के पास से पांच सोने की चेन, एक जोड़ा सोने का झुमका, एक सोने की लॉकेट, सोना गलाने वाली पांच लीटर की गैस सिलिंडर मशीन बरामद की गयी. एसपी ने बताया कि पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र में हुई लूट के एक मामले के प्राथमिक अभियुक्त इंसाफ अली उर्फ पिटला के पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के गांव मोहनडीह में छुपे होने की सूचना मिली. पिटला कई चेन छिनतई मामलों का भी आरोपी है. तुरंत पुलिस अधिकारियों की एक टीम बनायी गयी. टीम चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह व सिटी डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में रात में गांव में छापेमारी की. उसके पास से पिस्टल व जिंदा गोली के साथ लूटी गयी बाइक बरामद की गयी.