भगवान राम के राज्याभिषेक उत्सव में उमड़ी भीड़
भगवान राम के राज्याभिषेक उत्सव में उमड़ी भीड़
फुसरो. अंगवाली उत्तरी पंचायत के मैथन टुंगरी स्थित धर्म संस्थान में आयोजित श्रीराम चरित मानस नवाह्न परायण के नौवें दिन शनिवार को भगवान श्रीराम का राज्याभिषेक उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया. मानस व्यास पंडित अनिल पाठक वाचस्पति ने बधाई गीत व भजन गाकर लोगों को झूमने पर विवश कर दिया. महिलाओं ने फूल, गुलाल व सिंदूर से होली खेली. मौके पर संतोष नायक, भाजपा नेत्री डॉ उषा सिंह, सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के पुत्र पीयूष चौधरी, जेबीकेएसएस अध्यक्ष जयराम महतो आदि उपस्थित थे. यज्ञ के संस्थापक पंडित रामधाम शरण व पुजारी राजेश चटर्जी ने बताया कि रविवार को यज्ञ की पूर्णाहुति व प्रतिमा विसर्जन होगा. देर शाम को काशी से आये अचुत्यानंद पाठक ने प्रवचन में कहा कि भगवान श्रीराम ने पिता के वचनों का पालन करते हुए धर्म और त्याग दिखाया और वनवास चले गये. रावण का वध करने के बाद लंका का राज विभीषण को सौंप दिया और अयोध्या लौटे. इसके बाद उनका राज्याभिषेक हुआ. मौके पर मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, यज्ञ समिति अध्यक्ष श्यामलाल सिंह, संरक्षक रामबिलास रजवार, उपाध्यक्ष पवन नायक, सचिन मिश्रा, वरुण मिश्रा, संजय मिश्रा, चंदन कुमार, सुरेश सिंह, राजकुमार नायक, भाग्य रानी देवी आदि मौजूद थे.