अलारगो के यज्ञ में उमड़ रही भीड़

अलारगो के यज्ञ में उमड़ रही भीड़

By Prabhat Khabar News Desk | April 12, 2024 11:23 PM

भंडारीदह. चंद्रपुरा प्रखंड के अलारगो गांव में आयोजित श्रीश्री हनुमत प्राण प्रतिष्ठा सह पांच दिवसीय रुद्र यज्ञ में शुक्रवार को पूजा व परिक्रमा के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. यज्ञ प्रभारी पुरुषोत्तम पांडेय की देखरेख में बनारस से आये यज्ञाचार्य पंकज जी महाराज द्वारा देवपूजन, आरणी मंथन, हवन एवं जलाधिवास का कार्यक्रम कराया गया. वृंदावन से आयीं भाग्यश्री देवी जी ने रात में राम कथा का श्रवण श्रद्धालुओं को कराया गया. कहा कि राम कथा सारे जगत का मंगल करने वाली है. गोस्वामी जी कहते हैं कि भगवान राम अमंगल का हरण और मंगल करने वाले हैं. राम कथा कहने वाले, राम स्वरूप धारण करने वाले और राम कथा का श्रवण करने वाले रामजी के अतिप्रिय है. संत में राम बसते हैं. संत साक्षात तीर्थ के समान हैं. मौके पर मंत्री बेबी देवी के पुत्र अखिलेश महतो समेत काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version