13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News : कोनार डैम में नव वर्ष पर जुटती है भीड़

Bokaro News : गोमिया प्रखंड अंतर्गत कोनार डैम में पिकनिक मनाने के लिए पर्यटकों की भीड़ जुटने लगी है. यहां मेला का आयोजन किया गया है.

नागेश्वर, ललपनिया : गोमिया प्रखंड अंतर्गत कोनार डैम में पिकनिक मनाने के लिए पर्यटकों की भीड़ जुटने लगी है. यहां मेला का आयोजन किया गया है. इसमें आकर्षक झूला के अलावा नौका विहार के लिए कई बोट की व्यवस्था है. यहां पर आसपास क्षेत्र के अलावा दूसरे जिले से भी पर्यटक परिवार के साथ घूमने के लिए पहुंच रहे हैं. पिकनिक के साथ नौका विहार का भी आनंद उठा रहे हैं. यहां बोटिंग के लिए पांच स्पीड बोट और चार नाव की व्यवस्था है. कोनार डैम के निकट डीवीसी का पार्क, रंग-बिरंगी सड़कें लोगों को आकर्षित करती हैं. नदी कल-कल बहता जल लोगों को काफी रोमांचित करता है.

कैसे पहुंचे कोनार डैम

: कोनार डैम पहुंचने के लिए हजारीबाग से बिशुनगढ़ एवं बगोदर से सीधे कोनार डैम के लिए सड़क मार्ग है. कोनार डैम में झारखंड के अलावा बंगाल, बिहार आदि प्रदेशों से काफी संख्या में पर्यटक यहां आते हैं. कोनार डैम में 25 दिसंबर को क्रिसमस के दिन काफी संख्या में लोग जुटते हैं, वहीं नव वर्ष के पहले दिन एक जनवरी को भी यहां काफी भीड़ होती है.

पिकनिक स्पॉट में मुस्तैद रहेगी पुलिस : एसडीएम

बेरमो एसडीएम मुकेश मछुवा ने कहा कि नव वर्ष के दिन जहां-जहां काफी भीड़ होती है, उन क्षेत्रों में संबंधित थाना क्षेत्र के पुलिस अधिकारी को चौकसी बरतने के लिए निर्देश दिया गया है. कोनार डैम और तेनुघाट डैम में बोटिंग करने वाले पर्यटकों को बचाव जैकेट भी उपलब्ध कराने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि लोग शांतिपूर्वक जश्न मनायें, लेकिन किसी प्रकार का ऐसा कार्य नहीं होना चाहिए, जो दूसरे के लिए परेशानी का सबब बने. प्रशासन हर क्षेत्र में सुरक्षा के लिए मुस्तैद रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें