Bokaro News : तेनुघाट डैम में सैलानियों की उमड़ती है भीड़
Bokaro News : बोकारो जिला अंतर्गत पेटरवार प्रखंड स्थित तेनुघाट डैम प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है. यहां हर साल नये साल के मौके पर सैलानियों की भीड़ जुटती है.
बेरमो/तेनुघाट. बोकारो जिला अंतर्गत पेटरवार प्रखंड स्थित तेनुघाट डैम प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है. यहां हर साल नये साल के मौके पर सैलानियों की भीड़ जुटती है. दूरदराज के इलाकों से लोग यहां पहुंचते हैं. तेनुघाट डैम की खूबसूरती और हसीन वादियों का लुत्फ लोग नये साल पर उठाते हैं. यहां दिसंबर के अंतिम सप्ताह से मेला भी लगता है, जो 14 जनवरी तक चलता है. बोकारो तेनुघाट डैम के ऊपर से वादियों का मनोरम नजारा देखने को मिलता है, जो लोगों का मन मोह लेता है. डैम से गिरता पानी भी आकर्षण का प्रमुख केंद्र है, जहां लोग खूब फोटो लेते हैं. डैम में नौका विहार की भी सुविधा है, जो आपका रोमांच दोगुना कर देता है. फिलहाल डैम में तीन मोटर बोट के अलावा दर्जनों नाव हैं. मालूम हो कि तेनुघाट डैम का निर्माण वर्ष 1965 में किया गया था. यह डैम बोकारो का सबसे बड़ा अर्थन डैम (मि्टी का डैम) है. यह 17 हजार 634 एकड़ में फैला हुआ है.
कैसे पहुंचे यहां
बोकारो शहर से तेनुघाट डैम की दूरी 55 किमी है. सडक मार्ग से जैनामोड़, पेटरवार के अलावा बेरमो होकर भी जाया जा सकता है. ललपनिया से 22 किमी, गोमिया से पांच किमी, बेरमो से 24 किमी, पेटरवार से 12 किमी की दूरी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है