बैंकों में उमड़ी भीड़, लॉक डाउन की उड़ी धज्जियां
चास : मंगलवार को विभिन्न क्षेत्रों मेें बैंकों के बाहर खाताधारकों की भीड़ देखी गयी. जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खाते में आये पैसों की निकासी के लिए अधिकतर लोग पहुंचे थे. उज्ज्वला योजना के लाभुकों व पेंशनभोगियों की भीड़ भी थी. चास शहरी क्षेत्र के बाइपास, चेकपोस्ट, जोधाडीह मोड़, तेलीडीह मोड़ […]
चास : मंगलवार को विभिन्न क्षेत्रों मेें बैंकों के बाहर खाताधारकों की भीड़ देखी गयी. जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खाते में आये पैसों की निकासी के लिए अधिकतर लोग पहुंचे थे. उज्ज्वला योजना के लाभुकों व पेंशनभोगियों की भीड़ भी थी. चास शहरी क्षेत्र के बाइपास, चेकपोस्ट, जोधाडीह मोड़, तेलीडीह मोड़ के बैंकों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के पिंड्राजोरा, बहादुरपुर, कालापत्थर, तलगड़िया, बिजुलिया आदि इलाकों के बैंकों में भी काफी भीड़ देखी गयी. ग्रामीण क्षेत्रों में कई महिला-पुरुष बिना मास्क लगाये हुए थे. महिलाएं आंचल तो पुरुष गमछा से मुंह ढंके हुए थे.कई जगह पुलिसकर्मी तैनात होने के बावजूद लोगों को एक-एक मीटर की दूरी पर खड़ा नहीं किया जा सका. यह देख कुछ लोग चिंतित दिखे और प्रशासन को फोन कर सूचना भी दी .
कसमार स्थित बैंक ऑफ इंडिया के बाहर खड़ी भीड़कसमार. बैंक ऑफ इंडिया की कसमार व खैराचातर शाखा के बाहर सुबह आठ बजे से ही भीड़ जुटनी शुरू हो गयी थी. बैंककर्मी सोशल डिस्टेंस का आग्रह करते रहे, लेकिन भीड़ मानने को तैयार नहीं थी. भीड़ की नियंत्रित करने के लिए कसमार थाना प्रभारी राजेंद्र चौधरी समेत पुलिस कर्मी दिन भर मशक्कत करते रहे. चंदनकियारी. बैंक ऑफ इंडिया बरमसिया में भी सैकड़ों खाताधारकों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोग एक-दूसरे से सट कर लाइन में लगे रहे. बैंक प्रबंधन की ओर से भी इस दिशा में कोई दिशा-निर्देश भी नहीं दिया था. यह हाल थाना के बगल स्थित बीओआइ शाखा में देखा गया.