Jharkhand News: नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन, रेलवे ट्रैक चेक करने के दौरान CRPF जवान घायल, रांची रेफर
Jharkhand News: अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र धनबाद रेल मंडल के डुमरीविहार से दनिया रेलवे स्टेशन तक जंगल में पैदल एलआरपी करते वक्त रेलवे ट्रैक चेक करने के दौरान काशीटांड़ से गुजर रहे रेलवे इंजन की चपेट में जवान राजेश कुमार सिंह आ गया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जवान को रांची रेफर किया गया है.
Jharkhand News: नक्सलियों के दमन विरोधी सप्ताह को लेकर बोकारो के गोमिया में एलआरपी के दौरान सीआरपीएफ जवान राजेश कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. अहले सुबह अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र धनबाद रेल मंडल के डुमरीविहार से दनिया रेलवे स्टेशन तक जंगल में पैदल एलआरपी करते वक्त ट्रैक चेक करने के दौरान काशीटांड़ से गुजर रहे रेलवे इंजन की चपेट में जवान आ गया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जवान को रांची रेफर किया गया है. पुलिस नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चला रही थी. घायल जवान राजेश कुमार सिंह (38 वर्ष) यूपी के मिर्जापुर के लालगंज थाना के दादरी गांव का रहने वाला है.
घायल जवान की हालत गंभीर
राजेश कुमार सिंह वर्ष 2004 से सीआरपीएफ में नियुक्त हुए. घटना के बाद इन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमिया में भर्ती कराया गया, परंतु सिर सहित अन्य जगहों पर चोट के कारण गंभीर स्थिति देखते हुए सोमवार सुबह करीब दस बजे एंबुलेंस से स्वांग हवाई अड्डा ले जाया गया. यहां से इन्हें रांची ले जाया गया. जागेश्वर बिहार थाना प्रभारी कन्हैया कुमार, आईईएल थाना प्रभारी आशीष कुमार, गोमिया प्रभारी थाना प्रभारी जमुना गुप्ता सहित सीआरपीएफ के अन्य अधिकारी मौजूद थे. घायल जवान को सीआरपीएफ 26 बटालियन के कमांडेंट कमलेन्द्र प्रताप सिंह की देखरेख में मेडिकल टीम के साथ रांची भेजा गया है.
Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE: बोकारो में रेलवे ट्रैक चेक करने के दौरान CRPF जवान घायल, रांची रेफर
नक्सलियों का दमन विरोधी सप्ताह
26 जून से नक्सलियों द्वारा दमन विरोधी सप्ताह मनाया जा रहा है. जानकारी अनुसार 26 जून से 02 जुलाई तक नक्सलियों के द्वारा प्रतिवर्ष की तरह दमन विरोधी सप्ताह मनाया जा रहा है. इस दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक चन्दन झा व सीआरपीएफ 26 बटालियन के कमांडेंट कमलेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देश पर पुलिस और सीआरपीएफ के जवान उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया जा रहा है. एसडीपीओ सतीश कुमार झा ने बताया कि एलआरपी के दौरान जवानों के द्वारा रेलवे ट्रैक की चेकिंग की जा रही थी कि कहीं कोई विस्फोटक सामग्री तो माओवादियों द्वारा नहीं रखी गयी है. रेलवे ट्रैक चेक करने के दौरान ये हादसा हो गया.
Also Read: Mandar By-Election Result: शिल्पी नेहा तिर्की की मांडर जीत का असर झारखंड की सियासत पर कितना पड़ेगा
रिपोर्ट : नागेश्वर, ललपनिया, बोकारो