Bokaro News : बोकारो में 14 को 10 केंद्रों पर सीटीइटी की परीक्षा
Bokaro News : दो पाली में 3949 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा
Bokaro News : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 14 दिसंबर को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीइटी) होगी. बोकारो जिले के 10 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. 3949 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. परीक्षा दो पालियों में होगी. पेपर-1 की परीक्षा दोपहर 02:30 बजे से शाम 05:00 बजे व पेपर-2 की परीक्षा सुबह 09:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक होगी. यह जानकारी गुरुवार को सीटीइटी के सिटी को-ऑर्डिनेटर सह डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ एएस गंगवार ने दी. बताया : अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड के अलावा कोई भी फोटोयुक्त पहचान-पत्र लेकर परीक्षा केंद्र पर आना अनिवार्य होगा. अभ्यर्थी नीला या काला रंग की कलम का इस्तेमाल परीक्षा लिखने के लिए कर सकते हैं. डॉ गंगवार ने बताया : परीक्षा को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है. 13 दिसंबर को डीपीएस बोकारो में सीटीइटी के लिए अधिकृत बोर्ड के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सभी केंद्राधीक्षकों व पर्यवेक्षकों की बैठक होगी. बैठक में परीक्षा के सफल संचालन की अंतिम रूपरेखा तय की जायेगी. जिला में पहली पाली में डीपीएस बोकारो सेक्टर-4 में 361, जबकि चिन्मय विद्यालय बोकारो, क्रिसेंट पब्लिक स्कूल, सेक्टर-6, डीएवी पब्लिक स्कूल, सेक्टर- 4, डीएवी पब्लिक स्कूल, सेक्टर-6, जीजीपीएस सेक्टर-5, जीजीपीएस चास, होली क्रॉस स्कूल-बालीडीह, एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल व श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल में 300 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. वहीं, दूसरी पाली में चिन्मय विद्यालय में 300, श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल में 227 और डीपीएस बोकारो सेक्टर- 4 में 361 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है