इ-कचरा के निष्पादन को लेकर सीटीपीएस प्रबंधन ने बनायी योजना

इ-कचरा के निष्पादन को लेकर सीटीपीएस प्रबंधन ने बनायी योजना

By Prabhat Khabar News Desk | May 27, 2024 11:01 PM

चंद्रपुरा. कंप्यूटर, फोन और बेकार पड़े इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के इ-कचरा के निबटारा को लेकर सीटीपीएस प्रबंधन ने योजना बनायी है. सीटीपीएस में चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा पर प्रबंधन का फोकस इस बिंदु पर भी है. इ-कचरे का रिसाइकिल न केवल पर्यावरणीय खतरों को कम करेगा, बल्कि आर्थिक लाभ भी देगा. स्थानीय प्रबंधन की योजना है कि चंद्रपुरा आवासीय कॉलोनी सहित आसपास के क्षेत्र में समूह बनाये जाये, जो घरों व कार्यालयों में बेकार पड़े इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को कलेक्ट कर उसे रामगढ़, चंदनकियारी, गोविंदपुर (धनबाद), पुनदाग (रांची) के रिसाइकिल प्लांटों में बेच दे. सीटीपीएस के एचओपी मनोज कुमार ठाकुर ने कहा कि डीवीसी प्रबंधन इन समूहों को आवश्यक संसाधन उपलब्ध करायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version