23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीवीसी के स्थापना दिवस पर चंद्रपुरा में सांस्कृतिक कार्यक्रम

डीवीसी के स्थापना दिवस पर चंद्रपुरा में सांस्कृतिक कार्यक्रम

चंद्रपुरा. डीवीसी के स्थापना दिवस पर रविवार की रात को डीवीसी मैदान में सीटीपीएस प्रबंधन की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्घाटन परियोजना प्रधान मनोज कुमार ठाकुर, उनकी धर्मपत्नी भव्या ठाकुर, वरिष्ठ महाप्रबंधक (मानव संसाधन) डाॅ डीसी पांडेय, महाप्रबंधक अविजीत घोष आदि ने किया. अधिकारियों ने केक काटा. प्रबंधन की ओर से आतिशबाजी की गयी. श्री ठाकुर ने कहा कि सही मायने में आज डीवीसी के पूर्वजों को नमन करने का दिन है. संस्था के भविष्य को उज्ज्वल करने के लिए संकल्प लेना है. चंद्रपुरा कॉलोनी को साफ रखने में लोग प्रबंधन का सहयोग करें. मौके पर अतिथियों ने विभिन्न स्कूलों के उन विद्यार्थियों को सम्मानित किया, जो दसवीं व बारहवी में टॉपर रहे. इसमें डिनोबिली की काव्या चंदन झा, केंद्रीय विद्यालय की कुमारी नैनसी, अंकित कुमार शामिल थे.

समारोह में स्कूलों के विद्यार्थियों ने गीत, संगीत व नृत्य समेत अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किये. रोहित सिन्हा व रंजना के नेतृत्व में डि-नोबिली स्कूल के विद्यार्थियों ने गानों पर नृत्य किया. एक बच्ची ने राम आयेंगे… गीत पर नृत्य कर मन मोह लिया. बरसो रे मेघा मेघा… गीत पर केंद्रीय विद्यालय की कृति द्वारा डांस प्रस्तुत किया गया. जमा दो विद्यालय के विद्यार्थियों ने आदिवासी नृत्य किया. प्रथम और द्वितीय मध्य विद्यालय के ग्रुप द्वारा प्रस्तुत डांस को भी सराहना मिली. कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को डीवीसी प्रबंधन द्वारा पुरस्कृत किया गया. नीलम गुप्ता ने अपनी कविता के माध्यम से डीवीसी का चित्रण किया. समारोह में भव्या ठाकुर के नेतृत्व में नारी शक्ति का अभिवादन किया गया. युवा रंग मंच की टीम द्वारा भी कई गाने प्रस्तुत किये गये. इस अवसर पर वरिष्ठ प्रबंधक श्री हरि मुकुंद प्रजापति, प्रबंधक प्रविंद कुमार, राजकुमार चौधरी, रवीद्र कुमार, पूनम पांडेय, अक्षय कुमार, अमूल्य सिंह सरदार, सरयू रविदास, अमित कुमार, संतोष झा, जयंतो सरकार, रामकुमार दुबे, संजीव कुमार, उमेश कुमार शर्मा, मनोज कुमार झा, अक्षय कुमार आदि उपस्थित थे. संचालन प्रदीप श्रीवास्तव व बी महतो ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें