24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News :साइबर क्रिमिनल ने अनोखे ढंग से की एक लाख की ठगी

Bokaro News : बोकारो के सेक्टर चार थाना क्षेत्र के लक्ष्मी मार्केट में रहनेवाली एस सिन्हा के खाते से एक लाख की अवैध निकासी साइबर अपराधियों ने कर ली.

cyber fraud of one lakh in a unique way

Bokaro News : बोकारो के सेक्टर चार थाना क्षेत्र के लक्ष्मी मार्केट में रहनेवाली एस सिन्हा के खाते से एक लाख की अवैध निकासी साइबर अपराधियों ने कर ली. यह निकासी खाता (उत्कर्ष स्मॉल बैंक) खुलने के महज तीन दिन के अंदर ही हो गयी. मामले की जानकारी मिलते ही एस सिन्हा अपने पति व दामाद के साथ सेक्टर चार थाना पहुंचीं. थाना में खाता खोलनेवाले बैंक अधिकारी को बुलाया. श्रीमती सिन्हा ने थाना में मामला दर्ज कराया. पुलिस मामला दर्ज कर साइबर सेल के सहारे जांच में जुट गयी है.

खाता खुलने के तीन दिन के अंदर निकासी :

पीड़ित श्रीमती सिन्हा का कहना है कि 26 अगस्त को खाता खुला. 27 अगस्त को खाता में एक लाख रुपया (सिन्हा जी ने खाता खोलते वक्त एसबीआइ बैंक खाते का एक लाख की राशि का चेक) चेक से जमा किया, जो डिपोजिट हो गया. 28 अगस्त को नया बैंक (उत्कर्ष स्माल बैंक) खाते से एक लाख की राशि की निकासी भी हो गयी. इसके बाद खाता खोलनेवाली महिला बैंक अधिकारी से संपर्क करने की कोशिश की. फोन बंद होने के कारण संपर्क नहीं हो पाया.

श्री सिन्हा ने कहा : बैंक खाता खोलने के लिए सभी जरूरी कागजात महिला बैंक अधिकारी को उपलब्ध कराया था. खाता खुलने के बाद महिला बैंक अधिकारी ने किसी तरह की कोई कागजात (पासबुक, बैंक खाता नंबर, एटीएम कार्ड, चेकबुक सहित अन्य) हमें नहीं दी. इस बीच एक दिन एक कॉल आया था. बैंक से जुड़ी जानकारी मांग रहे थे. कागजात नहीं था. इसलिए कोई जानकारी साझा नहीं की. पता चला कि महिला अधिकारी अवकाश पर हैं. संपर्क होने के बाद थाना पर आये हैं.

श्रीमती सिन्हा बार-बार कह रही हैं कि मुझे कोई कागजात बैंक ने नहीं दिया है. मेरी गलती क्या है. श्रीमती सिन्हा बैंक पर आरोप लगा रही हैं. इधर, महिला बैंक अधिकारी की दलील है कि साइबर अपराधियों द्वारा नया-नया हथकंडा अपनाया जा रहा है. हालांकि कागजात के नाम पर वह चुप्पी साध लेती हैं. फिलहाल महिला अधिकारी ने भी बैंक के वरीय अधिकारियों को इ-मेल से मामले की सूचना भेज दी है. बैंक अधिकारी भी अपने स्तर से जांच में जुट गये हैं. बोले अधिकारी : सेक्टर चार थाना बोकारो के इंस्पेक्टर संजय कुमार ने कहा कि मामले में ओटीपी व इ-मेल कुछ नहीं मांगा गया. इसके बाद भी खाता खुलने के दूसरे दिन ही पैसे की निकासी हो गयी. कुछ तो गड़बड़ है. मामले को सुलझाने के लिए साइबर टेक्निकल सेल का सहारा लेंगे. – संजय कुमार, इंस्पेक्टर, सेक्टर चार थाना, बोकारो

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें