झारखंड के बोकारो में Cycling to Glory का आयोजन, शहरवासियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने की कोशिश
बोकारो वासियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए बीएसएल ने शहर में साइकिल रैली निकाली. 'साइकिलिंग टू ग्लोरी' के तहत करीब 250 बच्चे, महिला एवं सीनियर सिटीजन शामिल हुए. इस रैली में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया.
Jharkhand News: बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) के प्रभारी निदेशक अमरेन्दु प्रकाश के मिशन ‘एक्टिव बोकारो, हेल्दी बोकारो’ के तहत बोकारो में ‘साइकिलिंग टू ग्लोरी’ साइकिल रैली का आयोजन किया गया. रैली में लगभग 250 प्रतिभागी शामिल हुए. इनमें बच्चे, महिलाएं एवं सीनियर सिटीजन भी उत्साहपूर्वक भाग लिये. साइकिल रैली सेक्टर-5 पत्थरकट्टा चौक से शुरू होकर गांधी चौक, राजेंद्र चौक, लेक रोड, राम मंदिर होते हुए वापस पत्थरकट्टा चौक के पास समाप्त हुआ. रैली में शामिल बच्चों व युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था.
बोकारो वासियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करने की कोशिश
बीएसएल (BSL) की ओर से आयोजित इस साइकिल रैली का उद्देश्य ग्लोबल एक्टिव पार्टनर सिटी की पृष्ठभूमि में जन भागीदारी द्वारा बोकारो वासियों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करना था. साइकिल रैली में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (कार्मिक एवं प्रशासन) संजय कुमार, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (सामग्री प्रबंधन) ए श्रीवास्तव एवं एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (वित्त एवं लेखा) एस रंगानी द्वारा मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया. ग्लोबल एक्टिव पार्टनर सिटी के मिशन को जन भागीदारी द्वारा साकार करने के लिए बीएसएल की आगे भी ऐसे आयोजनों की योजना है.
Also Read: गोमिया आदर्श स्कूल में संस्था आसरा ने मनाया आजादी की राखी कार्यक्रम, सेना के जवानों तक पहुंचेगी राखी
साइकिल रैली को इन्होंने फ्लैग ऑफ कर किया रवाना
इससे पहले पत्थरकट्टा चौक पर साइकिल रैली को संजय कुमार, ए श्रीवास्तव और एस रंगानी ने फ्लैग ऑफ कर रवाना किया गया. रैली के दौरान मुख्य महाप्रबंधक (नगर प्रशासन) बीएस पोपली, मुख्य महाप्रबंधक (यांत्रिक) वीके सिह, मुख्य महाप्रबंधक (विजिलेंस) अरुण कुमार सहित बीएसएल के अन्य अधिकारी, फुटबॉल एकेडमी के सदस्य व वालंटियर उपस्थित थे. रैली में शामिल होने व रैली को देखने के लिये शहरवासियों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. शहरवासी इस तरह के आयोजन हमेशा कराते रहने की बात कही है, ताकि लोग स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो सकें.
रिपोर्ट : सुनील तिवारी, बोकारो.