Bokaro News : चास.
चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चंदनकियारी रोड स्थित बाबूडीह के पास शुक्रवार को देर शाम सड़क दुर्घटना से साइकिल सवार बाबूडीह निवासी महादेव महतो(50 वर्ष) की मौत हो गयी. चास मुफस्सिल थाना प्रभारी अमित कुमार ने कहा कि साइकिल सवार महादेव महतो और मोटरसाइकिल चालक चास से चंदनकियारी की ओर जा रहे थे. इसी क्रम में बाबूडीह के पास मोटरसाइकिल की चपेट में आने साइकिल सवार बुरी तरह जख्मी हो गया . बाद में उसकी मौत हो गयी. घटना में मोटरसाइकिल चालक को भी चोटें आयी हैं. उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.सड़क दुर्घटना में युवक घायल :
बीएस सिटी थाना क्षेत्र में उकरीद बीएमपी मोड़ पर शुक्रवार की रात एक भारी वाहन की चपेट में आने से कार चालक सेक्टर-12बी निवासी विभाष चंद्र विश्वास गंभीर रूप से घायल हो गये. लोगों के सहयोग से उन्हें बीजीएच में भर्ती कराया गया है. उनकी कार (जेएच 09 जी-2961) का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है