झारखंड की जीवन रेखा है दामोदर नदी : डॉ केजरीवाल

पुपुनकी घाट पर दामोदर नदी पूजन सह गंगा आरती

By Prabhat Khabar News Desk | June 17, 2024 12:45 AM

गंगा दशहरा. पुपुनकी घाट पर दामोदर नदी पूजन सह गंगा आरती

प्रतिनिधि, तलगड़िया.

गंगा दशहरा के अवसर पर तेलमच्चो पुल के निकट दामोदर नदी के पुपुनकी घाट पर नदी पूजन सह गंगा आरती का कार्यक्रम रविवार को हुआ. इस अवसर पर दामोदर बचाओ आंदोलन के चास प्रखंड संयोजक डॉ रतन केजरीवाल ने कहा कि आज ही के दिन इस धरा पर मां गंगा का आगमन हुआ था. मां गंगा सभी जीव-जंतुओं को जीवन देने काम करती है. दामोदर नदी झारखंड की जीवन रेखा है. जीवनदायिनी दामोदर नदी की जलधारा स्वच्छ, निर्मल बनी रहे. इसकी जलधारा कभी प्रदूषित न हो इसका संकल्प हम सभी को लेना चाहिए. वर्ष 2004 से दामोदर बचाओ अभियान के तहत यह कार्यक्रम पिछले 20 वर्षों से लगातार दामोदर तट पर गंगा दशहरा का कार्यक्रम किया जाता आ रहा है. आमजनों में नदी को बचाने के लिए जागरूकता लाने का प्रयास लाने का प्रयास किया गया है. नतीजा है कि आज दामोदर नदी जो दुनिया की सबसे प्रदूषित नदी के रूप में जानी जाती थी, वह बहुत हद तक स्वच्छ हो गयी है और जैव विविधता में बढ़ोतरी हुई है. अभी भी भविष्य में हमें दामोदर को प्रदूषित करने वाले सभी कारणों को दूर करने का प्रयास करना है. इस अवसर पर पंडित सोमनाथ शेखर मिश्रा ने देवनद दामोदर नदी की पूजन एवं गंगा आरती संपन्न करायी. इस अवसर पर झारखंड आंदोलनकारी नेता पार्वती चरण महतो, पुजारी सोमनाथ शेखर मिश्रा, मनोज महतो, विक्रम महतो,अजीत कुमार सिन्हा, सुरेंद्र सिन्हा, पंकज राय, आरएस पांडे, अनुराग केजरीवाल, आनंद गोप, मनोज कुमार सिंह, अमित कुमार सिंह, सिंह, अभय कुमार मुन्ना, राजीव सिन्हा, अशोक जगनानी, करमचंद गोप, मनोहर महतो, लालमणि देवी, मनोज महतो, धीरज कुमार, मोनू जायसवाल, दिलीप केवट, संतोष केवट, अक्षत केजरीवाल, विक्की सिंह रथु महतो, मनोज ठाकुर, कुमोद महतो, लक्ष्मण महतो, झाबु महतो, श्याम सुंदर गोस्वामी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version