Jharkhand News: महुआटांड़ (बोकारो)-बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड अंतर्गत कानीडीह व गोला (रामगढ़) प्रखंड के परसाटांड़ के बीच दामोदर नदी पर बने उच्च स्तरीय पुल के सामने नदी में नहा रहा एक शख्स बह गया. साथियों ने हल्ला किया तो लोग जुटे, लेकिन बुधवार की देर शाम तक खोजबीन के बाद भी शख्स का पता नहीं चल सका. यह व्यक्ति राजस्थान का बताया जा रहा है. उसके साथियों ने उसे नाव के जरिए ढूंढने का काफी प्रयास किया, लेकिन देर शाम तक कुछ पता नहीं चल सका. खबर मिलते ही रामगढ़ और बोकारो की भी पुलिस पहुंची.
रामगढ़ की पुलिस आयी, लेकिन लौट गयी
राजस्थान निवासी तेजपाल सिंह (38 वर्ष) बुधवार को बोकारो और रामगढ़ के सीमा क्षेत्र में दामोदर नदी में नहाने के दौरान बह गया. काफी खोजबीन के बाद भी सुराग नहीं मिल सका. घटना बुधवार की दोपहर की बताई जा रही है. सूचना पर रामगढ़ जिले के गोला थाना की पुलिस पहुंची, लेकिन घटनास्थल महुआटांड़ थाना क्षेत्र बताकर वहां की पुलिस चली गई.
नाव के सहारे ढूंढ रहे थे साथी
बोकारो के महुआटांड़ थाना को भी घटना की सूचना दी गई. इस दौरान तेजपाल के साथी नाव आदि के सहारे उसे ढूंढने का प्रयास करते रहे, लेकिन देर शाम तक कोई पता नहीं चला. दोनों ओर के ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जुटी थी. भारतमाला एक्सप्रेस वे के लिए मिट्टी जांच को लेकर बोरिंग कार्य चल रहा है. इसमें तेजपाल भी शामिल है. पुल की दोनों तरफ संबंधित लोग तंबू गाड़ कर कैंप लगाए हुए हैं और अपने कार्य में जुटे हैं.
Also Read: Jharkhand News: बोकारो के बिरसा पुल की मरम्मत में अनियमितता का आरोप, ग्रामीणों ने कराया काम बंद