गांधीनगर. सीसीएल के बीएंडके एरिया अंतर्गत बोकारो कोलियरी डीडी माइंस के समीप चार नंबर टीना धौड़ा जाने वाले पीसीसी मार्ग के समीप जमीनी आग से यहां से गुजरने वाले लोगों में दहशत व्याप्त है. चार नंबर कथारा हीरक रोड से जुड़े पीसीसी पथ से रोजाना काफी संख्या में यहां रहने वाले लोगों का आवागमन होता है, परंतु विगत कुछ दिनों से कोयले के रिजेक्ट के किनारे लगी आग धीरे-धीरे सड़क के समीप पहुंच गयी है. रात्रि तथा बरसात होने पर काफी धुआं निकलता है, जिससे लोग दहशत में हैं. स्थानीय दीप्ति कुमारी राय, पिंकी नाग, राजमती राय, बबली सेनापति, गीता देवी, राधा देवी, सुकांति कुमारी, वरुण कुमार, कालेश्वर राय, छोटेलाल सेनापति, मनीष सेनापति, सचदेव नाग आदि ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन ने मार्ग का निर्माण माइंस विस्तार के क्रम में कराया था. अब माइंस विस्तार होते-होते पंचायत सचिवालय तक पहुंच गया है. रिजेक्ट के समीप आग लगने से मार्ग में आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है. कहा कि सीसीएल प्रबंधन तत्काल वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था करे, क्योंकि रथ पूजा भी बहुत नजदीक है और यहां रहने वाले लोगों की आस्था जगन्नाथ महाप्रभु के प्रति है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है