22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BOKARO NEWS : दत्तोपंत ठेंगडी की पुण्यतिथि मनी

फुसरो. भारतीय मजदूर संघ के संस्थापक दत्तोपंत ठेंगडी की पुण्यतिथि सीसीएल सीकेएस की ओर से सोमवार को समरसता दिवस के रूप में मनायी गयी.

फुसरो. भारतीय मजदूर संघ के संस्थापक दत्तोपंत ठेंगडी की पुण्यतिथि सीसीएल सीकेएस की ओर से सोमवार को समरसता दिवस के रूप में मनायी गयी. ढोरी खास स्थित कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष कुलदीप व संचालन क्षेत्रीय सचिव विनय कुमार सिंह ने किया. मुख्य अतिथि पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय और विशिष्ठ अतिथि सीसीएल सीकेएस के कार्यसमिति सदस्य रवींद्र कुमार मिश्रा व भामसं के जिला संगठन मंत्री संत सिंह थे. लोगों ने स्व ठेंगडी के चित्र पर माल्यार्पण किया. संगठन गीत गाया गया. श्री पांडेय ने कहा कि स्व ठेंगडी के त्याग, तपस्या व बलिदान के नारा की ताकत है कि भारतीय मजदूर संघ आज देश का नंबर एक मजदूर संगठन है. श्री मिश्रा ने कहा कि आज पूरे सीसीएल में सीसीएल सीकेएस समरसता दिवस मना रहा है. मौके पर ढोरी क्षेत्र के सफाई कर्मियों को जींस पैंट, टी शर्ट, बालिकाओं को स्कर्ट पैंट, महिलाओं को साड़ी व मिठाई देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में ललन मल्लाह, शहनवाज खान, बुधन नोनिया, अजय सिंह, राजेश पासवान, भुनेश्वर, प्रमोद कुमार गौतम, जीवनलाल रजक, भाई प्रमोद सिंह, प्रतोष कुमार रॉय, मिथिलेश चौहान, बलाल हुसैन, बीरु मिश्रा, मनोज कुमार, अरविंद ठाकुर, सोमनाथ मिश्रा, शरद कुमार, प्रशांत मिश्रा, पंकज कुमार, संदीप उरांव, शंकर सिन्हा, सरोजिनी देवी, अनिता देवी आदि मौजूद थे. कथारा. कथारा स्थित सीसीएल सीकेएस क्षेत्रीय कार्यालय में केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष दिलीप कुमार, संगठन मंत्री रामेश्वर कुमार मंडल सहित अन्य पदाधिकारियों और सदस्यों ने उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये. दिलीप कुमार ने कहा कि दत्तोपंत ठेंगडी का मिशन था कि मजदूरों के बीच रह कर उन्हें आगे कैसे उठाया जाये. मौके पर क्षेत्रीय कमेटी की ओर से कथारा क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती मरीजों के बीच फल वितरण किया गया. इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष टिकैत महतो, सचिव राजू स्वामी, क्षेत्रीय संगठन सचिव विजयानंद प्रसाद, यदुनाथ गोप, एमएन सिंह, राजीव कुमार पांडेय, सीताराम, महेंद्र कुमार विश्वकर्मा, चंद्रभूषण प्रसाद, राजू रविदास, आरपी यादव, चिंतामणि मंडल, हेमलाल मंडल, नागेंद्र सिंह, अजित एक्का, भुनेश्वर महतो, मो मोईन आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें