गोमिया. गोमिया प्रखंड कार्यालय के पास झटका मोड़ में चाय दुकान चलाने वाले नेमचंद साव की पुत्री काजल कुमारी ने मेहनत और लगन के बल पर राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) जेआरएफ में क्वालीफाई किया है. श्री साव ने कहा कि सीमित साधनों के बावजूद बच्चों की पढ़ाई में कमी नहीं आने दी. काजल की प्रारंभिक शिक्षा लोयोला स्कूल से हुई. इसके बाद तेनुघाट स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय से मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण की और आनंदा कॉलेज से इंटर की पढ़ाई की. इसके बाद बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) से स्नातक कर जवाहरलाल नेहरू विवि दिल्ली से हिंदी में पीजी की.
गोमिया की शिप्रा सिंह ने यूजीसी नेट में सफल
गोमिया के आइइएल निवासी रमेश प्रसाद सिंह व कलावती देवी की पुत्री शिप्रा सिंह ने यूजीसी नेट में सफलता हासिल कर क्षेत्र का नाम रौशन किया है. शिप्रा ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता एवं गुरुजनों को दिया है. इनकी प्रारंभिक शिक्षा पिट्स माडर्न स्कूल गोमिया, हायर सेकेंड्री एजुकेशन डीपीएस बोकारो, यूजी शिक्षा जेवियर्स रांची (गोल्ड मेडलिस्ट इन बॉटनी), पीजी शिक्षा संत जोसेफ यूनिवर्सिटी बेंगलुरु से हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है