Bokaro News:बेटियां समाज की रीढ़, बेटियों से ही होगा विकास

Bokaro News:सरस्वती शिशु विद्या मंदिर संडे बाजार में बालिका व्यक्तित्व विकास वर्ग का हुआ आयोजन. छात्राओं के बीच कई प्रतियोगिताएं हुईं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 12:02 AM

Bokaro News:सरस्वती शिशु विद्या मंदिर संडे बाजार में बालिका व्यक्तित्व विकास वर्ग का हुआ आयोजन. छात्राओं के बीच कई प्रतियोगिताएं हुईं. नाटक प्रस्तुत करतीं छात्राएं. Bokaro News:संडे बाजार स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में गुरुवार को संकुल स्तरीय बालिका व्यक्तित्व विकास वर्ग का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मेजबान एसएसवीएम संडेबाजार, अवध बिहारी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जरीडीह बाजार, एसएसवीएम चलकरी बस्ती, एसएसवीएम अंगवाली की छात्राओं ने हिस्सा लिया. छात्राओं के बीच नृत्य, रंगोली, अंग्रेजी भाषण, हिंदी कविता प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि बेरमो की प्रमुख गिरिजा देवी, विशिष्टि अतिथि जिप सदस्य टीनू सिंह, अग्रवाल कल्याण महासभा के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, पूर्व जिप सदस्य चिंता देवी आदि ने किया. वक्ताओं ने कहा कि बेटियां समाज की रीढ़ होती हैं. बेटियों से ही समाज का विकास संभव है. विद्या भारती बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ अच्छा संस्कार देने का काम कर रहा है. संचालन शिक्षिका आकांक्षा राव व धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य लक्ष्मण ठाकुर ने किया. कार्यक्रम में संकुल प्रमुख व जरीडीह बाजार के प्रधानाचार्य रमेश उपाध्याय, चलकरी के प्रधानाचार्य राम पुकार राम, अंगवाली के प्रधानाचार्य युगल किशोर महतो, मेजबान विद्यालय के अध्यक्ष संजय कुमार पांडे, सचिव रामनिवास तिवारी, कोषाध्यक्ष नरेंद्र कुमार सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे. रानी लक्ष्मीबाई की वीरता पर नाटक प्रस्तुत कर छात्राओं ने बटोरी वाह-वाही छात्राओं ने रंगोली के माध्यम से प्रदूषण, मोबाइल के लाभ व नुकसान को प्रदर्शित किया. नृत्य प्रतियोगिता में मेजबान विद्यालय की छात्राओं ने रानी लक्ष्मीबाई की वीरता पर लघु नृत्य नाटक प्रस्तुत कर वाहवाही पायी. रंगोली में संडे बाजार, जरीडीह बाजार, अंगवाली, हिंदी कविता में जरीडीह बाजार, संडे बाजार-अंगवाली तथा चलकरी, अंग्रेजी भाषण में संडे बाजार, जरीडीह बाजार व चलकरी, नृत्य में जरीडीह बाजार, संडे बाजार तथा चलकरी क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे. अतिथियों ने सफल प्रतिभागियों को शील्ड व मेडल प्रदान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version