9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटियों का रहा दबदबा, तीनों संकाय में बनी टॉपर

सीबीएसइ 12वीं व 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित

बोकारो. सोमवार काे प्रकाशित सीबीएसइ 12वीं व 10वीं के रिजल्ट में बोकारो के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. परीक्षा में बेटियों का दबदबा रहा है. विज्ञान संकाय में डीपीएस बोकारो की साक्षी प्रिया को 97.6 प्रतिशत व डीएवी स्कूल कथारा की दीपिका कुमारी को क्रमश : 97.6 प्रतिशत मिले हैं. वाणिज्य में चिन्मय विद्यालय की सपना को 96.8 व डीएवी चार की अदिति वर्णवाल को 96.8 प्रतिशत मिले हैं. कला में डीएवी चार की दीपशिखा को 98.4 प्रतिशत मिले हैं. 10वीं में बालीडीह होली क्रॉस स्कूल की शगुन कुमारी 99 प्रतिशत के साथ जिला टॉपर बनी है. इन्होंने शानदार प्रदर्शन कर बोकारो का नाम रोशन किया है. 12वीं बोर्ड की परीक्षा में डीपीएस बोकारो के विद्यार्थियों का बेहतर प्रदर्शन रहा. विज्ञान संकाय में साक्षी प्रिया 97.6 प्रतिशत अंक के साथ स्कूल टॉपर बनी. तमन्ना रे को 97 व रितिका साहा व सायन कर्माकर को 95.8 प्रतिशत मिले. कॉमर्स में श्रीकृति केडिया 96.4 प्रतिशत हासिल कर टॉपर बनी. इसके अलावा आकाश चंद्र दे 95.6, आस्था सिंह, सुहानी मान्या व श्रुति सिंह 95.2, अनन्या सिन्हा 94.8, आनंद खेतान को 94.6 प्रतिशत अंक हासिल हुआ. प्राचार्य डॉ एएस गंगवार ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी. पांडा इंटरनेशनल स्कूल चीराचास के बच्चों ने किया बेहतर प्रदर्शन :

सीबीएसइ के 10वीं व 12वीं के परीक्षा में पांडा इंटरनेशनल स्कूल चीराचास के बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. 75 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से ऊपर नंबर लाकर स्कूल का नाम रोशन किया. बच्चों की सफलता पर स्कूल के डायरेक्टर प्रमोद सिंह और अनिता सिंह, प्रिंसिपल अनिता लाहिड़ी , बरखा शर्मा, राहुल राय ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है. डायरेक्टर श्री सिंह ने कहा कि स्कूल के शिक्षकों के मार्गदर्शन और बच्चों की परिश्रम की वजह से सफलता मिली है. इसी प्रकार छात्र अपने जीवन में सफल हों और देश के विकास में सहभागी बने.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें