बोकारो, सुनील तिवारी. भारत सरकार के विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से इंस्पायर अवार्ड के लिए डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-06 की कक्षा नौ की आना सिन्हा व कक्षा छह के ईशान कुमार झा का चयन हुआ है. दोनों प्रतिभागी विज्ञान व तकनीक की सहायता से समाज, राज्य व राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करेंगे. इंस्पायर अवार्ड के लिए चयनित होने के बाद दोनों विद्यार्थियों के घर-परिवार सहित स्कूल में हर्ष का माहौल है. प्राचार्य एसके मिश्र ने दोनों प्रतिभागियों की प्रतिभा की सराहना कर शुभकामनाएं दीं.
आना सिन्हा ने बनाया है पोर्टेबल एंड फोल्डिंग टेबल
आना सिन्हा ने पोर्टेबल एंड फोल्डिंग टेबल विषय पर अपनी खोज पूर्ण की है. इनके द्वारा बनाया गया पोर्टेबल एंड फोल्डिंग टेबल विद्यार्थियों के पठन-पाठन में उपयोगी है. इस टेबल के उपयोग से विद्यार्थी सही पोस्चर में बैठकर काम करते हैं. इसको आसानी से खोल सकते या मोड़ सकते हैं. इसमें हम जरूरी कागजात व सामान भी रख सकते हैं. यह लकड़ी का बना हुआ टेबल है.
ईशान कुमार झा ने बनाया है हैंड्स बैग विथ सेंसर
ईशान कुमार झा ने हैंड्स बैग विथ सेंसर बनाया है. इसके माध्यम से बैग की चोरी होने पर सेंसर के माध्यम से तुरंत पता चल जाता है. यदि अन्य जगह पर भी इसका प्रयोग होता है तो सेंसर के माध्यम से खोलने वक्त या रखते वक्त इसकी जानकारी तुरंत मिल जााती है. आए दिन हो रही बैग की चोरी की घटना को देखते हुए ईशान ने इस समस्या का समाधान निकालने के लिए काम किया है.
प्रतिभा का लोहा मनवा रहे बच्चे
डीएवी के प्राचार्य एसके मिश्र ने कहा कि ये विद्यार्थी अपने कठिन परिश्रम से प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं. आना सिन्हा व ईशान कुमार झा विज्ञान शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन में अपनी वैज्ञानिक सोच के द्वारा देश व समाज की सेवा की ओर अग्रसर हो रहे हैं. छात्र-छात्राओं की विज्ञान के प्रति सकारात्मक सोच को बढ़ाना शिक्षकों का कर्तव्य है.