डीएवी कथारा को मिला स्कूल ऑफ एक्सीलेंस 2024 का खिताब
डीएवी कथारा को मिला स्कूल ऑफ एक्सीलेंस 2024 का खिताब
कथारा. स्कूलों की मूल्यांकन करने वाली संस्था करियर 360 ने डीएवी पब्लिक स्कूल कथारा को स्कूल ऑफ एक्सीलेंस 2024 का खिताब दिया है. यह संस्था जिला के स्कूलों का उसके शैक्षणिक प्रदर्शन, संकाय गुणवत्ता और बुनियादी ढांचे का मूल्यांकन करती है. बोकारो जिला में डीएवी कथारा को दूसरा रैंक प्राप्त हुआ है. इससे विद्यालय में हर्ष का माहौल है. विद्यालय के वरीय शिक्षक सह को-ऑर्डिनेटर बीके दसौंधी ने बताया कि विगत वर्ष डीएवी कथारा की टीम डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स 2023 के वॉलीबॉल में नेशनल चैंपियन रही थी. इस वर्ष यहां की दीपिका कुमारी 12वीं विज्ञान में झारखंड की सेकेंड टॉपर तथा जिला में प्रथम रही. स्कूल की इस उपलब्धि पर प्राचार्य सह झारखंड जोन-जी के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी विपिन राय ने विद्यार्थियों, अभिभावकों, शिक्षकों व शिक्षकेतर कर्मियों तथा सीसीएल प्रबंधन को बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है