बोकारो, राकेश : डीएवी पब्लिक स्कूल टीटीपीएस ललपनिया के एक आर्टस शिक्षक पर आठवीं की एक छात्रा से मंगलवार की देर रात आपत्तिजनक चैट करने का आरोप लगा है. आक्रोशित छात्रा के पिता और चाचा सुबह स्कूल पहुंचे और आर्ट्स शिक्षक को स्कूल प्रवेश करने के दौरान धुनाई कर दी. दूसरे शिक्षक बीच बचाव में आए तो छात्रा के परिजनों ने उन्हें दूर रहने की चेतवानी दी. किसी तरह शिक्षक स्कूल के अंदर घुस गया. इसके बाद दूसरे अभिभावक भी स्कूल पहुंच गए. इसी बीच जमकर हो हल्ला और हंगामा हुआ. छात्रा के परिजनों के साथ स्थानीय लोग एवं अभिभावक आरोपी शिक्षक को उनके हवाले करने की मांग कर रहे थे. इस बीच ललपनिया ओपी प्रभारी सुबोध कुमार दास पहुंचे और हालात को नियंत्रण करने की कोशिश की. लेकिन परिजन और अन्य अभिभावक नहीं माने.
स्थिति को देखते हुए कार्यपालक दंडाधिकारी, इंस्पेक्टर गोमिया, सीओ गोमिया सहित जगेश्वर बिहार, महुआटांड़, गोमिया व आईईएल थाना की पुलिस भी पहुंची. फिर भी परिजन व अभिभावक उक्त शिक्षक को सजा दिए बिना कुछ भी मानने को तैयार नहीं थे. जिसके बाद उक्त शिक्षक को बंद ग्रिल गेट के अंदर पुलिस ने जमकर पिटाई की. बाहर लोग खड़े थे. तब जाकर लोग थोड़ा शांत हुए. लेकिन प्राचार्या उषा राय को भी तत्काल हटाने की मांग को लेकर लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी.
छात्रा के पिता सहित अभिभावकों का कहना था कि जब से उषा राय प्राचार्या के रूप में योगदान दी हैं, स्कूल में शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गई है. एडहॉक के तौर पर शिक्षकों को रखा जा रहा है. बेहतर शिक्षक स्कूल छोड़कर जा चुके हैं या जा रहे हैं. अभिभावकों का यह भी कहना है कि एलएमसी में एक भी स्थानीय अभिभावक को नहीं रखा गया है. जिससे मनमाने फैसले लिए जाते हैं और अभिभावकों पर सिर्फ फैसला थोपा जाता है. बहरहाल, स्कूल में दर्जनों अभिभावक मौजूद हैं और प्रशासन से वार्ता हो रही है.