डीसी व एसपी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण
न्यूनतम सुविधाएं उपलब्ध नहीं होने पर जतायी नाराजगी, दिये निर्देश
बोकारो. जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीइओ) सह उपायुक्त विजया जाधव व पुलिस अधीक्षक (एसपी) पूज्य प्रकाश ने बुधवार को सिवनडीह स्थित विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. क्रमवार इमामुल हइ उर्दू हाइ स्कूल सिवनडीह व उत्क्रमित मध्य विद्यालय उर्दू सिवनडीह स्थित मतदान केंद्र का निरीक्षण किया. इमामुल हइ उर्दू हाई स्कूल में सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाएं (एएमएफ) उपलब्ध नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की. विद्यालय प्रबंधन व संबंधित पदाधिकारियों को अविलंब केंद्र में एएमएफ की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा. मौके पर अपर नगर आयुक्त चास सौरव भुवानिया, अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास ओम प्रकाश गुप्ता, सिटी डीएसपी आलोक रंजन समेत अन्य उपस्थित थे. सीओ ने निरीक्षण के दौरान दिये कई निर्देश जैनामोड़. जरीडीह प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों मतदान केंद्रों का बुधवार को अंचल अधिकारी प्रणाम ऋतुराज ने निरीक्षण किया. उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर टांड़मोहनपुर स्थित गर्ल्स हाइ स्कूल, बांधडीह हाइ स्कूल, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मिश्रा टोला सहित दर्जनों विद्यालयों में बने मतदान केंद्रों में शौचालय, बिजली, पंखा, पानी आदि का जायजा लिया. उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों को बिजली कनेक्शन, पानी व शौचालय को दुरुस्त करने का निर्देश भी दिया. उन्होंने लोगों को जागरूक भी किया. उन्होंने मतदाताओं से अपने मतदान केंद्र पर समय अनुसार पहुंच कर शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की. उन्होंने आदर्श आचार संहिता के संबंध में लोगों को जानकारी दी. सीओ ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है. मतदान कर्मियों के लिए ठहरने का समुचित व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है. केंद्रों तक पहुंच पथों का भी निरीक्षण किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है