बोकारो उपायुक्त ने संताली गांवों की समस्या पर मांगी रिपोर्ट
उपायुक्त विजया जाधव ने गोमिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी महादेव कुमार से विस्तार से पूरी रिपोर्ट प्रेषित करने को कहा है
ललपनिया. गोमिया प्रखंड की सियारी पंचायत के तीन संताली बहुल गांव बिरहोर डेरा, काशीटांड़ व असनापानी के बारे में छह मई के अंक में ‘छह किमी दूर है वोटिंग सेंटर, मतदान प्रतिशत बढ़े इसलिए वोटरो को अपने वाहन से बूथ पर ले जाते हैं रामेश्वर मांझी’ शीर्षक से छपी खबर का संज्ञान बोकारो उपायुक्त विजया जाधव ने लिया है. उन्होंने गोमिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी महादेव कुमार से विस्तार से पूरी रिपोर्ट प्रेषित करने को कहा है. डीसी ने इन गांवों की जो समस्या है, उस बारे में पूरी जानकारी देने को कहा है. बीडीओ श्री कुमार ने कहा कि बिरहोर डेरा, असनापानी, काशीटांड़ से सबंधित समस्या के अलावा बिजली, पथ की स्थिति से अवगत कराने की बात कही. श्री कुमार ने कहा इन क्षेत्रो में मतदाता स्वीप कार्यक्रम चलाने को कहा है. कहा कि तीनों गांवों में बिजली नहीं जल रही है. असनापानी गांव में तो बिजली पहुंची ही नहीं है. तत्कालीन उप विकास आयुक्त बोकारो द्वारा गांव में तत्काल सौर लाइट लगाने के लिए विभागीय स्तर पर अग्रेतर कार्यवाही करने की बात कही गयी थी. लगभग छह माह होने को चला है, पर सौर लाइट गांव में नहीं लग पायी है,
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है