BOKARO NEWS : डीसी ने कॉपियां जांची, मिली गलतियों की भरमार, कार्रवाई
BOKARO NEWS : बोकारो डीसी विजया जाधव ने मंगलवार को नावाडीह प्रखंड अंतर्गत राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय, पलामू का औचक निरीक्षण किया
बेरमो. डीसी विजया जाधव ने मंगलवार को नावाडीह प्रखंड अंतर्गत राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय, पलामू का औचक निरीक्षण किया. प्रधानाध्यापक कक्ष, कक्षाओं, आइटीसी लैब आदि का जायजा लिया. कक्षाओं में गंदगी और अव्यवस्था पर नाराजगी जतायी और प्रधानाध्यापक वीरेंद्र कुमार को सफाई को लेकर निर्देश दिया. डीसी ने छात्राओं से पठन-पाठन और शैक्षणिक गतिविधियों को लेकर प्रधानाध्यापक से जानकारी ली. क्लास टेस्ट की कॉपी मंगवायी और डीसी, डीडीसी, एसी व अन्य पदाधिकारियों ने हिंदी व अन्य विषयों की कई कॉपियाें की जांच की. कई कॉपियों के उत्तर जांच नहीं किये हुए मिले. कॉपियों में गलती की भरमार थी. इस बारे में पूछे जाने पर संबंधित विषय शिक्षक स्पष्ट कुछ नहीं कह सके. इस पर डीसी ने प्रधानाध्यापक और संबंधित शिक्षकों का वेतन भुगतान स्थगित करने का निर्देश दिया. आइटीसी लैब का नियमित संचालन करने को कहा. बीडीओ, सीओ व एसडीएम को विद्यालयों का निरीक्षण करने और समय निकाल कर विद्यालय में कुछ कक्षाएं लेने का निर्देश दिया. मौके पर डीडीसी गिरिजा शंकर प्रसाद, अपर समाहर्ता मो मुमताज अंसारी, बेरमो एसडीएम मुकेश मछुआ भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है