9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News : डीसी ने सीएस समेत कई अधिकारियों को किया शो-कॉज

Bokaro News :अगले आदेश तक सभी का वेतन स्थगित करने का निर्देश

Bokaro News : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में बुधवार को जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता डीसी विजया जाधव ने की. स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं में लक्ष्य के अनुरूप प्रदर्शन नहीं करने को लेकर डीसी ने सीएस डॉ एबी प्रसाद, डीपीएम दीपक गुप्ता, नावाडीह एमओ आइसी डॉ राकेश, कसमार एमओ आइसी डॉ प्रफुल्ल कुमार महतो व गोमिया एमओ आइसी डॉ बलराम मुखी के साथ-साथ बीपीएम व आइइसी इंचार्ज को शो-कॉज किया है. अगले आदेश तक के लिए सभी का वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया है.

लक्ष्य के अनुसार प्रदर्शन में सुधार का निर्देश :

डीसी ने कहा : खराब प्रदर्शन करनेवाले एमओ आइसी अपने प्रखंड मुख्यालय में ही रहें. लक्ष्य के अनुसार प्रदर्शन में सुधार करें. इसमें किसी तरह की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए. सरकार द्वारा संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं की निगरानी करते हुए लक्ष्य अनुरूप प्रदर्शन करें. गर्भवती महिलाओं का एएनसी रजिस्ट्रेशन करने, सही समय पर एएनसी जांच करने. ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता व पोषण दिवस पर आंगनबाड़ी केंद्रों में उपलब्ध एएनसी किट का इस्तेमाल करते हुए नियमित जांच करे.

योजनाओं की नहीं की गयी निगरानी :

डीसी ने कहा : योजनाओं का समय पर क्रियान्वयन व प्रदर्शन बेहतर करने को लेकर निगरानी नहीं की गयी. संबंधित पदाधिकारियों ने अपने स्तर पर समीक्षा बैठक नहीं करने के साथ-साथ क्षेत्र भ्रमण नहीं किया है. निजी क्लिनिकों में निःशुल्क अल्ट्रासाउंड कराने को लेकर एमओयू का प्रचार-प्रसार करे. निजी क्लिनिक द्वारा प्रतिदिन कितने गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड किया गया. इसका प्रतिवेदन जिला को उपलब्ध कराये. परिवार नियोजन में लक्ष्य अनुरूप कार्य नहीं हुआ है. जेएसएसके के तहत अस्पताल में इलाजरत महिलाओं को भोजन-नाश्ता, अस्पताल आने-जाने का खर्च उपलब्ध करायें.

योजनाओं की प्रखंडवार हुई समीक्षा :

डीसी ने क्रमवार गर्भवती महिलाओं का एएनसी निबंधन, एएनसी जांच, हेमोग्लोबिन जांच व कैल्शियम, अल्मेंडाजोल, फोलिक एसिड दवा का वितरण, पोस्टपारटम चेकअप, फैमिली प्लानिंग, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के तहत मां व नवजात की उचित देखभाल, भोजन उपलब्ध कराने को लेकर प्रखंडवार विस्तृत समीक्षा की. डीसी ने समाज कल्याण विभाग के साथ समन्वय कर कसमार, नावाडीह व गोमिया प्रखंड में विशेष कैंप करने को कहा. डीएसडल्ब्यूओ, संबंधित एमओआइसी, डीपीएम व आइइसी इंचार्ज को शिविर में शामिल होने को कहा. समीक्षा क्रम में जिला समन्वयक व आइइसी इंचार्ज द्वारा विभाग के संचालित योजनाओं का सही ढंग से प्रचार-प्रसार नहीं करने, कार्य दायित्व में दिलचस्पी नहीं लेने को लेकर स्पष्टीकरण पूछने व अगले आदेश तक वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया. मौके पर डीएसडब्ल्यूडी डॉ सुमन गुप्ता, सभी एमओ आइसी, एडीपीआरओ अविनाश कुमार सिंह, डीपीओ दीपक कुमार, सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें