बेवजह घूमने वालों पर करें कार्रवाई : डीसी
बोकारो : डीसी मुकेश कुमार ने मंगलवार को बेवजह घर से बाहर निकलने व बिना मास्क पहने घूमने वाले लोगों को जागरूक करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया है. डीसी ने कहा है कि वे कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए प्रशासन व पुलिस द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें. बेवजह […]
बोकारो : डीसी मुकेश कुमार ने मंगलवार को बेवजह घर से बाहर निकलने व बिना मास्क पहने घूमने वाले लोगों को जागरूक करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया है. डीसी ने कहा है कि वे कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए प्रशासन व पुलिस द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें. बेवजह घूमते पकड़े जाने पर होगी कार्रवाई : नागरिक बेवजह घरों से बाहर न निकलें और अगर किसी आवश्यक कार्य से निकलें तो मास्क लगाकर ही घर से बाहर आयें. बिना किसी वजह के बाहर घूमने पर पकड़े जाने पर उनके विरुद्ध विधि सम्मत कड़ी करवाई की जायेगी.मास्क पहने व सामाजिक दूरी का करे पालन : डीसी ने निर्देश में कहा है कि जरूरी सेवाओं से जुड़े सभी लोग भी मास्क पहनना सुनिश्चित करते हुए सामाजिक दूरी का पूरी तरह से पालन करें. इस प्रकार सभी नागरिक बड़े पैमाने पर कोरोना महामारी के संक्रमण के फैलाव के रोकथाम में सहयोग करते हुए स्वयं व दूसरों को भी सुरक्षित रख पायेंगे.अनुशासन के साथ प्रशासन का सहयोग करें : डीसी ने लॉकडाउन व सामाजिक दूरी का लगातार पालन कर पुलिस प्रशासन का भरपूर सहयोग देने के लिए आमजन का धन्यवाद व्यक्त करते हुये कहा है कि सभी के सामूहिक प्रयास से कोविड-19 महामारी के खिलाफ जारी इस जंग को हम जीत पाएंगे. सभी लोग एकजुटता, संयम व अनुशासन के साथ प्रशासन व पुलिस का सहयोग करें.