डीसी ने आगे की रणनीति और राहत कार्यों पर की चर्चा
बोकारो : डीसी मुकेश कुमार ने शुक्रवार को गोपनीय कार्यालय में अधिकारियों के साथ आगे की रणनीति और राहत कार्यों पर विचार-विमर्श किया. अधिकारियों को निर्देश दिया कि आगामी दिनों में संक्रमण से बचाव के लिए किस प्रकार योजना बना कर जमीनी स्तर पर इसे क्रियान्वयन करना है. केंद्र व राज्य सरकार के निर्देशानुसार 20 […]
बोकारो : डीसी मुकेश कुमार ने शुक्रवार को गोपनीय कार्यालय में अधिकारियों के साथ आगे की रणनीति और राहत कार्यों पर विचार-विमर्श किया. अधिकारियों को निर्देश दिया कि आगामी दिनों में संक्रमण से बचाव के लिए किस प्रकार योजना बना कर जमीनी स्तर पर इसे क्रियान्वयन करना है. केंद्र व राज्य सरकार के निर्देशानुसार 20 अप्रैल से किन-किन सार्वजनिक उपक्रमों व क्षेत्र को लॉक डाउन से मुक्त करना है और जिले में सशर्त क्या-क्या शुरू किया जायेगा, इसके लिए कार्ययोजना तैयार करें. बैठक में डीडीसी रवि रंजन मिश्रा, अपर समाहर्ता विजय कुमार गुप्ता, चास एसडीओ शशि प्रकाश सिंह आदि मौजूद थे.