जिले के प्रवासी मजदूर की समस्याओं के समाधान के लिए पदाधिकारी नियुक्त

बोकारो : जिले के स्थानीय लोग जो झारखंड से बाहर अन्य राज्यों में गये और लॉकडाउन के कारण फंस गये हैं वैसे लोगों के मदद के लिए डीसी मुकेश कुमार ने मंगलवार को आदेश जारी कर सहायक श्रम आयुक्त को समन्वय पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया है. प्रतिनियुक्त पदाधिकारी संबंधित राज्य के नोडल पदाधिकारी से समन्वय स्थापित […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2020 2:43 AM

बोकारो : जिले के स्थानीय लोग जो झारखंड से बाहर अन्य राज्यों में गये और लॉकडाउन के कारण फंस गये हैं वैसे लोगों के मदद के लिए डीसी मुकेश कुमार ने मंगलवार को आदेश जारी कर सहायक श्रम आयुक्त को समन्वय पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया है. प्रतिनियुक्त पदाधिकारी संबंधित राज्य के नोडल पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करेंगे व आवश्यक सहयोग करने के लिए उन्हें राहत सामग्री विधायक मद इत्यादि पहुंचाने की व्यवस्था करेंगे.

डीसी ने समन्वय अधिकारी के साथ सहायक व कंप्यूटर ऑपरेटर को भी प्रतिनियुक्त किया है. प्रतिनियुक्त सहायक जो दो पालियो में काम करेंगे. प्रथम पाली सुबह 6:00 से दोपहर 2:00 तक व द्वितीय पाली दोपहर 2:00 बजे से रात 10:00 बजे तक नियंत्रण कक्ष में काम करेंगे. बताते चलें कि राज्य सरकार की ओर से विधायक मद की राशि से वैसे लोगों को तत्काल 2000 रुपये व राज्य के अंदर विभिन्न जिलों में रुके हुए व्यक्तियों को 1000 रुपये भेजने की व्यवस्था की गयी है. सभी व्यक्तियों से संपर्क स्थापित कर मोबाइल नंबर, आधार नंबर बैंक खाते के विवरण व गूगल लोकेशन प्राप्त कर राशि हस्तांतरण करने को कहा गया है.

Next Article

Exit mobile version