18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News: कसमार में चेकनाका पर पैसा वसूलने के आरोप में डीसी ने दो पुलिसकर्मियों को हटाया

Bokaro News: गुप्त सूचना के आधार पर किया औचक निरीक्षण, ओवरलोडेड कोयला ट्रक को भी किया जब्त

कसमार, कसमार थाना क्षेत्र अंतर्गत दांतू-सोनपुरा पथ पर विधानसभा चुनाव को लेकर बने चेकनाका में अवैध बालू लदे ट्रैक्टरों से पैसा वसूलने की शिकायत पर बोकारो डीसी विजया जाधव ने शुक्रवार की देर रात को औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कार्रवाई करते हुए दो पुलिसकर्मियों को चेकनाका से हटाने का निर्देश कसमार थाना प्रभारी को दिया. इसके अलावा डीसी ने दांतू में उच्च पथ पर कोयला ले जा रहे एक ओवरलोडेड ट्रक को पकड़ते हुए बेरमो एसडीएम को कार्रवाई का निर्देश दिया है. गाड़ी को जब्त कर थाना भेज दिया गया. निरीक्षण के दौरान डीसी ने चेकनाका में रखे रजिस्टर और यहां लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला. जांच के क्रम में पता चला कि सीसीटीवी नियमित रूप से चालू नहीं रहता है. इसके चलते अवैध बालू लदे ट्रैक्टरों से पुलिसकर्मी पैसे लेकर उसे बड़े आसानी से पार करवा देते हैं. डीसी ने बताया कि उन्हें यह गुप्त सूचना मिली कि चेकनाका में मौजूद पुलिसकर्मी पैसे लेकर अवैध बालू लदे ट्रैक्टरों को पार करवा देते हैं. इसके एवज में प्रत्येक बालू लदे ट्रैक्टरों से पैसे की वसूली की जाती है. इस सूचना के आधार पर देर रात चेकनाका का औचक निरीक्षण किया गया. जिसमें फिलहाल दो पुलिसकर्मी को चेकनाका से हटाने को कहा गया है. औचक निरीक्षण के दौरान बेरमो एसडीएम मुकेश मछुवा,अंचलाधिकारी प्रवीण कुमार, थाना प्रभारी भजन लाल महतो सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें