डीसी-एसपी ने चंदनकियारी के विभिन्न चेकनाका का किया निरीक्षण

चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश से अवगत कराया

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2024 5:39 PM

चंदनकियारी. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जिले के विभिन्न अंतर राज्यीय एवं राज्यीय चेक नाकों पर स्टेटिक सर्विलांस टीम की ओर से छोटे-बड़े वाहनों की जांच की जा रही है. सोमवार की देर रात को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी विजया जाधव, एसपी पूज्य प्रकाश, एसी मुमताज अंसारी ने विधि व्यवस्था समेत निर्वाचन को देखते हुए जिले के चंदनकियारी स्थित बिरसा पुल भोजूडीह, चंदनकियारी एवं बिरखाम चंदनकियारी चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने चेकनाकाें पर प्रतिनियुक्त स्टेटिक सर्विलांस टीम के वाहन जांच पंजी की जांच की. उन्हें चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश से अवगत कराया. कहा कि छोटे -बड़े सभी वाहनों की जांच करें. अगर कोई आपत्ति जनक सामग्री व राशि पाई जाती है, तो जब्ती की कार्रवाई करते हुए अविलंब जिला प्रशासन को उसकी सूचना दें. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक अपर समाहर्ता समेत पदाधिकािरयों ने लगभग तीन घंटे तक वाहनों की स्वंय जांच की. वाहनों के डैस बोर्ड, डिक्की आदि की जांच की. इसके अलावा उन्होंने विधि व्यवस्था के लिए तैनात पुलिस कर्मियों को व पदाधिकारियों ने जरूरी दिशा-निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version