नयामोड़ बस पड़ाव में गंदगी पर डीसी ने लिया संज्ञान, हुई साफ-सफाई
प्रभात खबर ने प्रमुखता से समस्या को किया था उजागर, बीएसएल प्रबंधन को यात्री सुविधाओं को भी दुरुस्त करने का दिया निर्देश
बोकारो. नयामोड़ बस पड़ाव की साफ-सफाई शनिवार से शुरू कर दी गयी. बता दें कि प्रभात खबर ने 30 मई को नयामोड़ बस पड़ाव की समस्या को उजागर करते हुए एक खबर प्रकाशित की थी. नयामोड़ बस पड़ाव बदहाल, यात्री सुविधाएं नदारद नामक शीर्षक से प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी. बताया था कि बस पड़ाव में पीने का पानी नहीं, चारों तरफ गंदगी का अंबार, यात्री व एजेंट परेशान हैं. उपायुक्त विजया जाधव ने मामले पर संज्ञान लेते हुए अपर नगर आयुक्त (एएमसी) चास सौरव कुमार भुवानिया को नयामोड़ बस पड़ाव में लगे कचरे के अंबार को अविलंब हटाने और साफ-सफाई का निर्देश दिया. इस पर श्री भुवानिया ने बीएसएल प्रबंधन से त्वरित संपर्क कर नयामोड़ बस पड़ाव में पड़े कूड़े-कचरों की अविलंब हटाने को कहा. इसके बाद बस पड़ाव में पड़े गंदगी को हटाया गया. अपर नगर आयुक्त ने बीएसएल प्रबंधन को नयामोड़ में यात्री सुविधाओं को भी दुरुस्त करने का निर्देश दिया. इससे नयामोड़ बस पड़ाव के एजेंट व यात्रियों में खुशी है. वहीं, बीएसएल अधिकारी ने भी खबर प्रकाशित होने पर शनिवार को नयामोड़ बस पड़ाव की साफ-सफाई का काम कराया. साथ ही नयामोड़ में यात्रियों की सुविधाएं के लिए पहल करने की बात कही. अधिकारियों ने कहा कि अब बस पड़ाव के चारों तरफ साफ-सुथरा दिखेगा. साथ ही सभी एजेंटों से बस पड़ाव को साफ-सुथरा रखने व यात्रियों को गंदगी नहीं फैलाने के लिए की अपील की है. मौके पर बीएसएल के नगर सेवा विभाग के लैंड एंड एसेट के महाप्रबंधक एके सिंह सहित अन्य अधिकारी व टीम मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है