Loading election data...

बोकारो : घर में मिला युवक का मिला शव, हत्या की आशंका, चास थाना क्षेत्र के वंशीडीह का मामला

अनिता देवी ने थाना प्रभारी से जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है. इधर, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 31, 2024 6:03 AM

बोकारो : चास थाना क्षेत्र के वंशीडीह के रहनेवाले लालदेव रवानी (42 वर्ष) का शव उनके आवास में फंदे के सहारे मंगलवार को लटकता मिला. लालदेव की पत्नी अनिता देवी ने चास थाना में हत्या का आरोप लगा मामला दर्ज कराया है. स्व लालदेव मूल रूप से जरीडीह थाना के तीरो गांव के रहनेवाले है. पत्नी अनिता देवी ने आवेदन में कहा है कि उनके पति वंशीडीह के एक केमिकल फैक्ट्री में 25 सालों से काम कर रहे थे. समय पर वेतन नहीं देने के अलावा प्रताड़ित करने की बातें भी बताते थे. अवकाश नहीं दिया जाता था. मंगलवार को सुबह फोन करने पर फोन नहीं उठाया. इसके बाद पास में रहने वाले एक रिश्तेदार को उनके आवास पर भेजा. रिश्तेदार ने ही बताया कि आवास के समीप भीड़ लगा है. उनकी मौत हो गयी है. मेरे पति की हत्या कर दी गयी है. अनिता देवी ने थाना प्रभारी से जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है. इधर, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है.

मेला में मारपीट मामले में चार दिन भी दर्ज नहीं हुआ केस

बेरमो नावाडीह प्रखंड के भेंडरा गांव में जामुनिया नदी किनारे मकर लगे दस दिवसीय जलेश्वरी मेला के अंतिम दिन 26 जनवरी को नाव झुला संचालक व डुमरियाटांड़ के युवकों के बीच हुई मारपीट की घटना हुई थी. लेकिन अभी तक नावाडीह थाना में मामला दर्ज नहीं हुआ है. मारपीट में गंभीर रूप से घायल झूला कर्मी चांदो निवासी विलास नायक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. सोमवार को सदर अस्पताल से उसे रांची रिम्स रेफर किया गया है. झूला संचालक भेंडरा निवासी अक्षय सिंह ने थाना में इस संबंध में सोमवार को लिखित शिकायत की है. इस संबंध में नावाडीह थाना प्रभारी महावीर पंडित ने मंगलवार को बताया कि सोमवार को लिखित शिकायत मिली है. मामले की जांच की जा रही है.

Also Read: बोकारो के इस गांव में 36 हाथियों के झुंड ने घरों को तोड़ा, फसलों को रौंदा, खा गए 12 क्विंटल अनाज

Next Article

Exit mobile version