7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पेड़ से लटका मिला भाजपा नेता का शव, हत्या की आशंका जतायी

पिड्राजोरा थाना क्षेत्र के भंड्रो स्थित काजू वन में बुधवार की सुबह भाजपा के कुरा मंडल महामंत्री मथन प्रमाणिक (41) का शव पेड़ से लटका मिला.

बोकारो : पिड्राजोरा थाना क्षेत्र के भंड्रो स्थित काजू वन में बुधवार की सुबह भाजपा के कुरा मंडल महामंत्री मथन प्रमाणिक (41) का शव पेड़ से लटका मिला. मथन प्रमाणिक कांड्रा गांव के रहनेवाले थे. मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

घटनास्थल से लगभग 100 मीटर दूरी पर पुलिस ने शराब की खाली बोतल और गिलास बरामद की है. मृतक की मोटरसाइकिल ग्लैमर (संख्या जेएच 09 एएल 9661) की डिक्की से कुछ कागजात, शराब की बोतल और एक बोतल कीटनाशक फेराडोल भी पुलिस ने बरामद किये हैं.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस संबंध में थाना प्रभारी सुदामा चौधरी ने घटना को संदेहास्पद बताया है. कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ बताया जा सकता है. पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू कर दी है. बीजेपी नेताओं ने इसे हत्या का मामला बताया है और जांच की मांग की है.

हत्या का है मामला

जानकारी के मुताबिक मथन प्रमाणिक रोज की तरह मंगलवार को भी घर से सुबह दस बजे निकले थे. रात को जब वह घर नहीं लौटे, तो पत्नी ने उनके मोबाइल पर फोन लगाया, जो बंद मिला. मृतक के पुत्र ने रात में खोजबीन भी की, लेकिन कोई अता-पता नहीं चला. सुबह पुलिस ने घटना की जानकारी दी. बताया जाता है कि वह जमीन का कारोबार करते थे. ऐसे में परिजन इसे हत्या मान रहे हैं. लोगों का कहना है कि जिस तरह से शव के कुछ दूरी पर शराब की खाली बोतल और ग्लास मिली है. ऐसे में इसे आत्महत्या नहीं माना जा सकता.

posted by : sameer oraon

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel