27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो : सदर अस्पताल में मिला व्यक्ति का शव, पत्नी ने जतायी हत्या की आशंका

बोकारो के सदर अस्पताल में एक व्यक्ति का शव मिला है. जी हां, चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहने वाले विशेश्वर बाउरी का शव उनके परिवार वालों को यहां मिला है. हालांकि बताया जा रहा है कि व्यक्ति का शव सड़क किनारे पड़ा था जिसे देख आसपास के लोगों ने उसे सदर अस्पताल बोकारो पहुंचाया

बोकारो के सदर अस्पताल में एक व्यक्ति का शव मिला है. जी हां, चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहने वाले विशेश्वर बाउरी का शव उनके परिवार वालों को यहां मिला है. हालांकि बताया जा रहा है कि व्यक्ति का शव सड़क किनारे पड़ा था जिसे देख आसपास के लोगों ने उसे सदर अस्पताल बोकारो पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद घटना की सूचना मृतक की पत्नी बबीता देवी को को दी गई. मृतक की पत्नी ने गांव के ही सहदेव प्रामाणिक पर हत्या का आरोप लगाया है. थाना प्रभारी नागेंद्र यादव ने बताया कि परिवारजनों के द्वारा सहदेव प्रमाणिक पर हत्या का आरोप लगाया गया है. जिसकी जांच की जा रही है. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर मृतक को अस्पताल किसने पहुंचाया अस्पताल के सीसीटीवी की भी जांच पुलिस कर रही है.

जानकारी के मुताबिक विशेश्वर बाउरी के बाइक को आरोपी सहदेव प्रमाणिक ने पंचायत चुनाव के दौरान लेकर बजरंग ओझा को देकर उससे पैसे ले लिए थे. यह मामला कई महीनों पूर्व का था. लगातार मृतक और उसके पत्नी के द्वारा बाइक वापस करने की बात का दबाव बनाया जा रहा था. जिसके बाद इसकी शिकायत लेकर कल ही मृतक रात को 9 बजे थाने पहुंचा था. थाना प्रभारी के द्वारा आरोपी सहदेव को थाना बुलाया गया था. लेकिन वह नहीं पहुंचा. हालांकि थाना प्रभारी ने बताया कि फाइनेंसर के द्वारा बाइक को जप्त किए जाने की बात सामने आई थी आज सुबह फाइनेंसर आरोपी को बुलाने की बात कही गई थी लेकिन रात में ही सदर अस्पताल में मृतक का शव होने की जानकारी मिली थी.

मृतक की पत्नी बबीता देवी ने बताया कि बाइक वापस करने के का जब दबाव बनाया जा रहा था. आरोपी के द्वारा धमकी दी जा रही थी. पत्नी ने कहा कि कल थाना के निकलने के बाद लगातार पति से बात हो रही थी. उसके बाद मोबाइल की घंटी होने के बाद भी वह फोन नहीं उठा रहा था. उसने आरोपी पर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई हत्या के विरोध में स्थानीय ग्रामीणों ने सदर अस्पताल पहुंचकर सदर अस्पताल के गेट के सामने खड़ा होकर प्रदर्शन भी किया. स्थानीय लोग आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें