Bokaro News : धनडाबर के बड़ाबांध में मिला शव महाल के शाहबाज का

Bokaro News : शाहबाज साथियों के साथ मेला देखने गया था धनबाद

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 1:18 AM

Bokaro News : चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अलकुशा पंचायत स्थित धनडाबर के चौबे बड़ाबांध में मंगलवार को मिले 35 वर्षीय युवक के शव की पहचान महाल के शाहबाज के रूप में हुई है. थाना प्रभारी अजय कुमार राय की खोजबीन के बाद परिजनों से संपर्क हुआ. परिजनों ने शव की पहचान शाहबाज के रूप में की. परिजनों ने थाना प्रभारी को बताया कि शाहबाज अपने साथियों के साथ मकर संक्रांति का मेला देखने मंगलवार की सुबह धनबाद गया था. यहां कैसे आया पता नहीं. पुलिस शाहबाज के साथियों की खोजबीन में जुट गयी है. इधर, शाहबाज के पॉकेट से जितेंद्र महतो का एटीएम कार्ड बरामद हुआ. इस मामले में जितेंद्र ने पुलिस को बताया कि वह धनबाद मकर संक्रांति मेला देखने गया था. जहां उसकी पॉकेटमारी हो गयी थी. पॉकेटमारी में जो एटीएम, पैन कार्ड, पोस्टल एटीएम आदि चोरी हुई थी, वहीं सारे चीज मृतक शाहबाज की पैंट की जेब से पुलिस को मिला. मृतक के पास जितेंद्र महतो के सारे दस्तावेज कैसे आये, पुलिस जांच में जुड़ गयी है. फिलहाल पुलिस शाहबाज के दोस्तों को ढूंढ रही है. इधर, मृतक शाहबाज के परिजनों ने मंगलवार की देर शाम को अज्ञात के खिलाफ चास मुफस्सिल थाना में मामला दर्ज कराया है.

क्या है पूरा मामला :

मंगलवार को चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र धनडाबर चौबे बड़ाबांध के तालाब के किनारे मिट्टी में सना एक युवक ग्रामीणों को लेटा हुआ दिखायी दिया. जैसे-जैसे ग्रामीणों को जानकारी मिलती गयी. बांध पर ग्रामीणों की भीड़ बढ़ती गयी. सूचना पर पुलिस पहुंची तो पता चला कि युवक की मौत हो चुकी है. ग्रामीण व चौकीदार के सहयोग से युवक का शव को पुलिस बल ने निकलवाया. युवक की पैंट की जेब से एक एटीएम व एक पोस्ट ऑफिस का कार्ड मिला. उस पर जितेंद्र महतो, पुत्र लाल मोहन महतो अंकित है. पुलिस शव को थाना ले गयी है. जांच पड़ताल के क्रम में मंगलवार की देर रात को शव की पहचान शाहबाज के रूप में हुई. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version